- सेफ्टी हेतु मिलेंगे ISOFIX सीट एंकर और 8 एयरबैग
- मौजूदा Audi Q8 मुकाबले होंगे कई बदलाव
2024 Audi Q8 Facelift : भारतीय अमीरों की लक्जरी कार निर्माता कम्पनी Audi कल यानी 22 अगस्त को अपने लक्जरी कार सेगमेंट में एक और नई कार को शामिल करने जा रही है। कल Audi Q8 Facelift को लॉन्च होगी। नए मॉडल को लेकर कम्पनी 12 अगस्त को टीजर जारी कर चुकी है, जिससे इसकी कई जानकारी का खुलासा हो चुका है।
बता दें कि Audi India विगत वर्ष में Audi Q8 Facelift को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। वहीं भारत में अब कम्पनी इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लाने जा रही है। वहीं मौजूदा Q8 कार की कीमत की बात करें तो यह 1.07 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध हो रही है। और इसकी अधिकतम कीमत 1.43 करोड़ रुपये है। वहीं Q8 Facelift की कीमत Q8 की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Audi Q8 Facelift एक्टीरियर डिजाइन
जैसा कि नई क्यू 8 फेसलिफ्ट कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आयेगी। इसके अन्तर्गत डुअल टोन ट्रैपेजॉइडल ग्रिल, एचडी मैट्रिक्स एलईडी हैडलाइट, कनेक्टिड टेललाइट और एक अपडेटेड बम्पर मिल सकता है। इसके अलावा नए लुक के साथ अलॉय व्हील उपलब्ध कराये जायेंगे।
Audi Q8 Facelift फीचर्स
नए Q8 फेसलिफ्ट का इंटीरियर डिजाइन लगभग मौजूदा Q8 के जैसा ही होने जा रहा है, लेकिन इसके फीचर्स (Features) में बदलाव किया गया है। इसमें इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, MMI 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम् और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही इसमें 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिगं सिस्टम, कनेक्टिड कार तकनीक, हैडअप डिस्प्ले और डैशबोर्ड पर दो टचस्क्रीन उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अलावा सेफ्टी हेतु इसमें ISOFIX सीट एंकर और 8 एयरबैग जैसे फीचर्स दिये गये हैं।
Audi Q8 Facelift इंजन
कयू 8 फेसलिफ्ट कार में 3.0 लीटर V6 टर्बो पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्ध कराया गया है। जो कि अधिकतम 340 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 0-100 किलोमीटर की प्रतिघंटा की रफ्तार 5.6 सेकेंड में बना लेती है और इसकी यह अधिकतम 250 kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है।
ये भी पढ़ें…
मर्सिडीज ने किया Maybach SL 680 का अनावरण
Yamaha R15 और R15M बाइक नए कलर में हुई पेश, पहले मिल रहा पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स
धाकड़ अवतार में आ रही New Hyundai Alcazar एसयूवी, इस दिन होगी लॉन्च, हुआ परीक्षण