2024 Isuzu D Max V Cross लॉन्‍च, शानदार डिजाइन के साथ तीन पॉइंट सीट बेल्‍ट और 6 एयरबैग

2024 Isuzu D-Max V-Cross Launched

  • नई डी-मैक्‍स वी-कॉस तीन ट्रिम में हुई पेश
  • बाहरी डिजाइन और इंटीरियर में किया गया अपडेट

2024 Isuzu D Max V Cross Launched : जापानी कार निर्माता इसुजु ने डी मैक्‍स वी क्रॉस को लॉन्‍च कर दिया है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी होना जल्‍द शुरू हो जायेगी। इस पिकअप कार को तीन ट्रिम स्‍तरों में लॉन्‍च (Launched) किया गया है, जिसमें हाईलैंडर, नया टॉप स्‍पेक वी-क्रॉस प्रेस्‍टीज और वी-क्रॉस जेड वेरिएंट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं तीनों ट्रिमों की कीमत अलग-अगल निर्धारित की गई है। 2024 Isuzu D-Max V-Cross मॉडल के बाहरी डिजाइन और आतंरिक डिजाइन में कॉस्‍मेटिक बदलाव किये गये हैं।

2024 Isuzu V-Cross Launched

लॉन्‍च के उपरांत अनुकूल प्रतिक्रिया मिल रही : किशिमोटो

Isuzu Motors India के उपनिदेशक टोरू किशिमोटो ने बताया कि, ‘हमें भारत में अपने पहले लाइफस्‍टाइल एडवेंचर यूनिलिटी व्‍हीकल के साथ बेंचमार्क स्‍थापित करने पर बहुत गर्व है। वहीं लॉन्‍च के उपरांत इस पिकअप रेंज का ग्राहकों द्वारा अनुकूल प्रतिक्रिया मिल रही है और अपनी सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए  बहुत खुश हैं। हमें पूर्ण विश्‍वास है, कि अपने उत्‍पादों की इस समृद्ध श्रृंखला के साथ प्र‍गतिशील भारत के ग्राहकों की आकांक्षाओं की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे और अपनी और मजबूत भी करेंगे।   

2024 Isuzu D-Max V-Cross Exterior Design

इसुजु के लाइफस्‍टाइल पिकअप के टॉप स्‍पेक जेड प्रेस्‍टीज ट्रिम के बाहरी डिजाइन में कई अपडेट मिलते हैं, जिसमें ग्रिल, इंजन हुड गार्निश के साथ फ्रंट बम्‍पर नया मिलने वाला है, साथ ही इसमें ब्‍लैक आउट व्‍हील दिया गया है। इसमें फेंडर लिप फ्रंट, फॉग लाइट्स, रियर व्‍हील आर्च, ओआरवीएम, रूफ रेल्‍स और रियर बम्‍पर पर भूरे रंग का ट्रीटमेंट फिनिश दिया गया है।

2024 Isuzu V-Cross Launched

2024 Isuzu D-Max V-Cross Interior And Features

2024 इसुजु डी-मैक्‍स वी-क्रॉस के इंटीरियर डिजाइन में इसकी सीटों में ‘रियर सी ऑक्‍यूपेंट डिटेक्‍शन सेंसर, तीन पॉइंट सीट बेल्‍ट, एडजस्‍टेबल रिक्‍लाइन’ जैसे फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं।

इसके अलावा कार के केबिन (Cabin) में 9 इंच का टचस्‍क्रीन, वायरलेस एप्‍पल कार प्‍ले और एंड्राइड ऑटो, स्‍टार्ट- स्‍टॉप बटन और शिफ्ट ऑन फ्लाई 4WD सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

2024 Isuzu V-Cross Launched

वहीं इसकी 2024 Isuzu D-Max V-Cross में रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलैक्‍ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल डिसेंट कंट्रोल और ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम जैसे सेफ्टी फीचर्स (Safety) दिये गये हैं।

2024 Isuzu D-Max V-Cross Price

इसुजु डी मैक्‍स वी क्रॉस की कीमत वैरिएंट के हिसाब से अगल-अगल है। इसुजु डी मैक्‍स वी क्रॉस हाई लैंडर की कीमत 21.20 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं वी क्रॉस जेड वेरिएंट की कीमत 25.52 लाख रुपये और वी-क्रॉस प्रेस्‍टीज वेरिएंट 26.92 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) में उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा एटी जेड और एटी जेड प्रेस्‍टीज वेरिएंट भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
VariantPrice
2024 Isuzu D-Max V-Cross Hi-LanderRs. 21.20 lakh
2024 Isuzu D-Max V-Cross 2WD AT ZRs. 25.80 lakh
2024 Isuzu D-Max V-Cross 4WD MT ZRs. 25.52 lakh
2024 Isuzu D-Max V-Cross 4WD MT Z Prestige Rs. 26.92 lakh
2024 Isuzu D-Max V-Cross 4WD AT Z Prestige Rs. 30.96 lakh
__________ Price HighLights

2024 Isuzu D-Max V-Cross Powertrain

डी मैक्‍स V-Cross में 1.9 लीटर, चार सिलेंडर डीजल इंजन (Engine) पहले जैसा ही मिलने जा रहा है। यह इंजन 360Nm का टॉर्क और 163bhp की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसके अलावा 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टॉर्क कनवर्टर के विकल्‍प में गियरबॉक्‍स मिलता है।   

इन्‍हें भी पढ़ें…

Toyota ने लॉन्‍च किया नया Rumion G AT वेरिएंट लॉन्‍च, जाने खासियत

New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी   

Leave a comment