2024 Isuzu V Cross Facelift Teaser Video: इसुजु ने अपने पिकअप ट्रक वी क्रॉस फेसलिफ्ट का टीजर वीडियो जारी कर जारी कर दिया है। Isuzu के इस पिकअप ट्रक के लुक और फीचर्स में बदलाव किये गये हैं।
- डुअल टोन में में होगा वी क्रॉस का इंटीरियर
- बाहरी डिजाइन में थोडा बहुत ही बदलाव

2024 Isuzu V Cross Facelift: वहीं यह मॉडल ग्लोबल स्पेशिफिकेशन वाले मॉडल से अलग है। 2024 Isuzu V Cross न्यू जनरेशन मॉडल, मौजूदा मॉडल पर ही आधारित होगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किये गये हैं, जिससे यह मॉडल आधुनिक पिकअप बन पायेगी। इस पिकअप मॉडल लुक और फीचर्स के मामले में काफी धांसू होने जा रहा है। वहीं इसकी कीमत (Price) मौजूदा पिकअप ट्रक से ज्यादा हो सकती है।
टीजर वीडियो में क्या खास है?
Isuzu द्वारा जारी किये गये टीजर वीडियो (Teaser Video) के अनुसार, V Cross के फ्रंट में लाइटिंग सेटअप मौजूदा मॉडल जैसा ही दिया गया है। इसके आगे और पीछे के बम्पर में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। इसके फ्रंट ग्रिल से कुछ क्रोम हटने की उम्मीद है और इसके साथ ही ज्यादा ब्लैक आउट प्रोफाइल मिल सकता है।

कांन्ट्रास्टिंग ब्लेड शेड में नई बॉडी क्लैडिंग के साथ साइड प्रोफाइल बढ़ा हुआ दिखाई देता है। इसके साथ ही बम्पर क्लैडिंग में ग्रूब्स दिखाई दिये हैं। इसके अलावा व्हील जो मिश्र धातु में हैं मौजूदा डिजाइन जैसे ही लगते हैं। इसके रियर में टेललैंप के नई डिटेलिंग मिलने की उम्मीद है लेकिन इसका आकार मौजूदा वी क्रोस जैसा ही दिया गया है।
Calling all adventure enthusiasts – the new 2024 V-Cross with bold new looks and enhanced features, coming soon. Stay tuned !#IsuzuMotorsIndia #ISUZUNeverstop #isuzuvcross4x4 #isuzuvcross #2024isuzuvcross pic.twitter.com/2v1O3Vq2Te
— Isuzu Motors India (@IsuzuIndia) April 21, 2024
2024 Isuzu V Cross Facelift इंटीरियर
2024 Isuzu V Cross Facelift का इंटीरियर (Interior) डुअल टोन, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ मिलने वाला है। न्यू वी क्रॉस मॉडल का इंटीरियर डिजाइन मौजूदा इंटीरियर से प्रीमियम होने जा रहा है।

इसके अलावा इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आइडल स्टॉप सिस्टम, एमआईडी के साथ 3D इलैक्ट्रो-ल्यूमिनसेंट एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एसयूवी पोर्ट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जो इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल होगी और इसमें डेशबोर्ड सेंट्राल कंसोल, स्टीयरिंग व्हील मोजूदा गाड़ी जैसा ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें… BYD Seal Review: 37 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज, 3 ड्राइविंग मोड से मिलता अलग-अलग एक्सपीरियंस
2024 Isuzu V Cross Facelift सेफ्टी
इसके सेफ्टी (Safety) फीचर्स को अपडेट करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें टेक्शन कंट्रोल सिस्टम्, हिल डिसेंट कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, रियर व्यू केमरा जैसी सुविधा अपडेट के साथ मिल सकती हैं।

2024 Isuzu V Cross Facelift इंजन
2024 V Cross Facelift में 1.9 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जायेगा। जो 360 एनएम पावर जनरेट करता और 163 एचपी की पावर देता है। यह बेस मॉडल 4WD मॉडल हो सकता है और 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।