3 और 5 दरवाजों के साथ वापस आ रहा Force Gurkha, महिन्‍द्रा थार और जिम्‍मी की छुट्टी

Force Gurkha SUV: फोर्स मोटर्स जल्‍द ही आने वाले कुछ हफ्तों अपनी 3 और 5 दरवाजों वाली गुरखा को वापस लाने जा रही है। कम्‍पनी ने फोर्स गुरखा का टीजर वीडियो जारी कर दिया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।  

Force Gurkha SUV
  • 5 दरवाजों वाली फोर्स गुरखा का टीजर वीडियो हुआ जारी
  • बीएस 6 चरण II के कारण 3 दरवाजों वाली गुरखा हुई थी बंद
  • 5 दरवाजों वाली फोर्स गुरखा होगी और भी दमदार

फोर्स मोटर्स अपनी Gurkha को एक बार फिर वापस लाने जा रही है। कम्‍पनी ने अप्रैल 2023 में बीएस 6 चरण II मानदंडों के चलते अपनी 3 दरवाजे वाली गुरखा को बंद कर दिया था। लेकिन Force Motor’s 3 दरवाजें की गुरखा और 5 दरवाजों वाल गुरखा को लॉन्‍च करने जा रही है 5 Door Force Gurkha का टीजर वीडियो जारी हो चुका है। वहीं यह दोनों SUV आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्‍च हो सकती है। वंहीं इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Force Gurkha SUV डिजाइन

5-दरवाजों वाली Force Gurkha SUV का फ्रंट व्‍यू।

Force Motors द्वारा जारी किये गये टीचर से इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है। इस 5 दरवाजे वाली एसयूवी में चौकोर हैडलैम्‍प दी गई है। साथ ही इसमें 3 दरवाजे के जैसा गोलाकार इकाईयां मिलने वाली है। वहीं इनके फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में अंतर होने की सम्‍भावना है।

5 दरवाजों वाली गुरखा के पीछे के दरवाजे को शामिल करने लिए इसके व्‍हीलबेस को 3 दरवाजों वाली गुरखा से 425 मीमी अधिक लम्‍बा बनाकर 2825 मिमी लम्‍बा किया गया है। साथ ही नये अलॉय व्‍हील दिखाई दिये है। जो कि 16 इंच के प्रतीत होते हैं।

Force Gurkha SUV इंटीरियर

3 दरवाजों वाली एसयूवी और 5 दरवाजों वाली एसयूवी में सम्‍भावित रूप से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 3 तीन दरवाजों Force Gurkha SUV का केबिन में 2 पंक्ति में 4 सीटें दी गई थी। लेकिन नई 5 दरवाजों वाली Force Gurkha SUV में कई लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था हो सकती है। एक अनुमान के आधार पर यह तीन पंक्ति की होगी सकती है, जिसमें 6 सीट की व्‍यवस्‍था हो सकती है। वही इसकी जासूसी छवि में पता लगा है कि ड्राइवर सीट के बगल में शिफ्ट ऑन द फ्लाई 4WD नॉब उपलब्‍ध होगा। पुरानी 3 दरवाजों वाली गोरखा में फ्रंट और रियर में डिफ लॉक लीवर के पीछे एक मैन्‍युअल ट्रांसफर केस दिया हुआ था।

Force Gurkha SUV पावरट्रेन

अनुमानित रूप से, 3 दरवाजे और 5 दरवाजे वाली गुरखा में मर्सिडीज से प्रेरित 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा। यह 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है। यह इंजन 250 nm का टॉक जनरेट करता है और 90 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल के ऑफ रोडिंग क्षमताओं को भी बढ़ाया जा सकता है।

खबरो की माने, तो 3-Door Force Gurkkh और 5-Door Force Gurkha जल्‍द आगामी हफ्तों में लॉन्‍च हो सकती है। फोर्स गुरखा का मुकाबले की बात करें तो, 3 दरवाजों वाली गुरखा का मुकाबला महिन्‍द्रा की थार से हो सकता है और साथ ही 5 दरवाजों वाली गुरखा का मुकाबला थार अर्माडा और मारुति की जिम्‍मी से हो सकता है जो 2024 के मध्‍य लॉन्‍च हो सकती है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

New Kia Seltos HTK+ के 2 ऑटोमेटिक वेरिएंट हुए Launch, पैनोरमिक सनरूफ से कार और भी हुई प्रीमियम

New Hyundai Santa Cruz 2025 धांसू इंटीरियर और फीचर्स आये सामने, जानिए कितना हुआ बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment