
- हर्ष लिम्बाचिया कर चुके रियलिटी शो को होस्ट
- अपनी फैमिली संग खरीदी कार
Harsh Limbachiyaa New Car: मशहूर भारतीय सेलिब्रिटी और कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने हाल ही में एक New Marcedes Benz GLS Facelift Car खरीदी है। Harsh Limbachiyaa की मर्सडीज के साथ तस्वीरे वायरल हो रही है और उनके फैंस भी उन्हें कार के लिए बधाई दे रहे हैं।
Harsh Limbachiyaa New Car: बता दें, कि कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया भी अब Celebrity की लिस्ट में आते हैं। हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह दोनों साथ मिलकर रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। अब वहीं दोनों के फैंस New Marcedes Benz GLS Facelift कार के लिए लिम्बाचिया को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।

इस Marcedes कार को इसी साल के प्रारम्भ में लॉन्च किया गया है। इस Marcedes Benz GLS Facelift Car Price 1.32 करोड़ रुपये है। Harsh Limbachiyaa को इस कार को अपनी फैमिली के साथ खरीदते हुए देखा गया है।
Harsh Limbachiyaa New Car Marcedes Benz GLS Facelift Specification
साल 2024 की इस कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था। इसके एक्सटीरियर में चार रो वाली चमचमाती ग्रिल दी गई और ग्रिल के बीच में GLS का बोल्ड डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें अपडेट किया हुआ बम्पर और नई डिजाइन की टेल लाइट मिलती है।
इसके अलावा, एलईडी हैडलैम्प और एलईडी डीआरएल इसमें देखने को मिलेंगे। यह केबिन के हिसाब से तीन वेरिएंट में मौजूद है जिसमें ब्राउन, बेज और काला रंग मिलता है।
Marcedes Benz GLS Facelift Interior & Feature
इस लक्जरी कार के पूरे केबिन पर लैदर चढ़ाया गया है। इसमें डुअल स्क्रीन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, अडेप्टिव सस्पेंशन, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड और एडजस्टेबल रियर सीटें मिलती हैं।
इसके अलावा इसमें 11.7 इंच एंटरटेनमेंट के लिए बड़ा स्क्रीन रियर में पैसेंजर के लिए दिया गया है और इसमें ADAS तकनीक जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं इसके Satety Feature में इलैक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 9 एयर बैग देखने को मिलेंगे।

Marcedes Benz GLS Facelift Engine
मर्सिडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट कार के 450 वचेरिएंट में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 6 सिलेंडर दिये गये हैं। और यह 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है और 376 बीएचपी की पावर देता है।
वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 450D में 3.0 लीटर डीजल इंजन 6 सिलेंडर के साथ आता है। जिसमें 700 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है और 362 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इस कार के पेट्रोल और डीजल कार में 9- स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। साथ ही दोनों इंजन के साथ 48 वॉट माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें…
Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स
Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार
Ranbir Kapoor ने खरीदी इतनी महंगी New Car Bentley Continental GT, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान