अब सभी खरीद पायेंगे Yep Plus EV कार, मात्र 10.8 लाख रुपये में लॉन्‍च

Baojun Yep Plus eV launched

  • सिंगल चार्ज में 401 किलोमीटर तक दौड़ सकती है
  • Yep Plus 5 सीटर एसयूवी

Yep Plus EV : चीन की बाओजुन कम्‍पनी ने अपनी इलैक्ट्रिक SUV Yep Plus को लॉन्‍च कर दिया है। यह कार चीन के बाजार में लॉन्‍च की गई है। यह कार अब तक की सबसे सस्‍ती इलैक्ट्रिक कार बन गई है। इस कार कीमत (Price) CNY 94K (इंडिया रुपये में 10.8 लाख रुपये) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yep Plus EV SUV को भारत में बिकने वाली MG कॉमेट इलैक्ट्रिक प्‍लेटफार्म पर आधारित है। बता दें कि JSW और MG Motors की पार्टनरशिप ने मिलकर देश के अन्‍दर फोर व्‍हीलर्स का निर्माण कर रही है। इस वेंचर द्वारा घोषणा की गई थी की वे प्रत्‍येक 3 से 6 महीने के अन्‍तराल में एक नई इलैक्ट्रिक कार को बाजार में उतारेगी और इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसी के चलते बाओजुन  Yep Plus EV को चीन में Launch किया है। वहीं सम्‍भावना है कि यह भारत की सम्‍भावित कार हो।

Baojun Yep Plus eV कार डिजाइन।

Yep Plus EV कार की खास बातें

चीन की इस सस्‍ती इलैक्ट्रिक एसयूवी कार को एक बेहतरीन लुक दिया गया है और इसको 5 डोर मॉडल के साथ काफी दमदार बनाया गया है।  Yep Plus Electric Car में एलईडी लाइट, सी और डी पिलर के बीच एक बॉडी पैनल दिया गया है। इसके अलावा, इसमें रूफ पर टेलिंग, 16 इंच अलॉय व्‍हील, और चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक और इसका ग्राउंट क्‍लीयरेंस 150mm मिलता है। इसके अलावा यह कार 5 कलर वैरिएंट (Varient) में उपलब्‍ध होगी।

येप प्‍लस ईवी साहज

येप प्‍लस ईवी की चौड़ाई 1,760 mm, लम्‍बाई 3996 mm और ऊंचाई 1726 mm दी गई है। साथ ही इसके व्‍हीलबेस का का साइज 2560 mm है और 28 स्‍टोरेज करने की जगह दी गई है। इसके अलावा इसमें 385 लीटर का बूट स्‍पेस मौजूद है। 

MeasurementSize
लम्‍बाई3996 mm
चौड़ाई1,760 mm
ऊंचाई1726 mm

इन्‍हें भी पढ़ें… सिंगल चार्ज में 475km दौड़ेगी Volvo XC40 Recharge Singal Motor इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 8 साल की Warranty

Baojun Yep Plus eV केबिन की तस्‍वीर।

येप प्‍लस केबिन एंड फीचर्स

वहीं इसके केबिन की बात करें तो इसमें सॉफ्ट टच प्‍लास्टिक जिसमें कॉन्‍ट्रास्टिंग व्‍हाइट सिलाई दी गई है। इसके साथ ही इसमें फ्लैट मल्‍टीलेयर डेशबोर्ड दिया गया है जो कि डुअल टोन कलर स्‍कीम में है। MG कॉमेट ईवी से मेल खाता हुआ सेंटर कंसोल और स्‍टीयरिंग मैटेलिक एक्‍सेंट वाली 3 स्‍पोक यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें 10.1 इंच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 8.8 इंच यूनिट इंस्‍ट्रूमेंट स्‍क्रीन जो फ्री स्‍टेंडिंग स्‍क्रीन के साथ मिलता है। 

Baojun Yep Plus eV का फ्रंट की तस्‍वीर।

Baojun Yep Plus EV  पावरट्रेन

Baojun Yep Plus EV Powertrain:  यह कार सिंगल चार्ज में 401 km तक दौड़ सकती है। इस 5 दरवाजा इलैक्ट्रिक एसयूवी को 41.9 किलोवाट लिथियम आयरन बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इस इलैक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल 75 Kw (100 बीएचपी) और 180 इलैक्ट्रिक मोटर ड्राइविंग फ्रंट व्‍हील मिलता हैं। साथ ही इस कार की 150 kmh की टॉप स्‍पीड है। इस कार में फास्‍ट और धीमा चार्जिंग का ऑप्‍शन मिलता है। फास्‍ट चार्जिंग के अन्‍तर्गत लगभग 50-80 प्रतिशत तक बैटरी 35 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं इसमें चार ड्राइविंग मोड दिये गये है जिसमें इकोनॉमी, इकोनॉमी प्‍लस, स्‍पोर्ट्स और चौथा स्‍टेंडर्ड है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

Electricle Vehicle के लिए सरकार लाई EMPS Scheme 2024, अब ग्राहकों मिलेगा भारी Discount

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment