यूरो स्‍पेक Citroen C3 Aircross का अपने अंदाज में हुआ अनावरण, क्‍या है इसमें खास देखें ?

Euro Spec Citroen C3 Aircross:  सिट्रोन  कम्‍पनी ने यूरोप मार्केट के लिए नए C3 एयरक्रॉस का अनावरण (Unveiled) किया है। इस एसयूवी को EV और ICE पावरट्रेन के अन्‍तर्गत बाजार में उतारा जायेगा।

  • यूरोप स्‍पेक का सिट्रोन सी3  भारत स्‍पेक पर आधारित
  • बम्‍पर और डीआरएल लाइट में किया गया बदलाव
  •  5 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प में होगा उपलबध
Euro spec Citroen C3 Aircross unveiled in its own style, see what's special in it?

सिट्रोन  कम्‍पनी ने यूरोप मार्केट के लिए नए Citroen C3 Aircross का अनावरण किया है। इस एसयूवी को EV और ICE पावरट्रेन के अन्‍तर्गत बाजार में उतारा जायेगा। सिट्रोन का यह मॉडल भारत की तरह C3 हैचबैक बेस्‍ट मॉडल होगा। लेकिन भारत के मॉडल और यूरोप में पेश किये गये मॉडल में थोड़ा अन्‍तर देखा गया है। सिट्रोन के यूरोप  मॉडल में एलईडी डीआरएस और बम्‍पर में बदलाव देखने को मिलता और इसके अलावा इसके पहिये में भी संशोधन दिखा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय सिट्रोन सी3 और यूरोप स्‍पेक में क्‍या हैं बदलाव?

Euro Spec Citroen C3 Aircross: यूरो स्‍पेक सिट्रोन भारतीय मॉडल पर आधारित है लेकिन इसके बाहरी डिजाइन में थोड़े बहुत ही बदलाव किये गये हैं। यूरोप Citroen C3 में नया ब्रांड लोगों दिया गया है। इसके साथ ही सिग्‍नेचर LED DRL के अलावा इसके बम्‍पर में संशोधन किया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… New Maruti Swift 2024 ने जापान NCAP क्रैश सेफ्टी परीक्षण पाई 4 स्‍टार रेटिंग, Launch Date नजदीक   

Euro Spec Citroen C3 Aircross फ्रंट डिजाइन।

इस संशोधन के साथ यूरो स्‍पेक सिट्रोन और भी ज्‍यादा आधुनिक के साथ-साथ आकर्षक दिखती है। इसके अलावा इसमें स्लिम हैंडलैंप, इसके मिश्र धातु के पहियों और बम्‍पर में भारत स्‍पेक से परिवर्तन देखने को मिला है। इसकी टेल लाइट में कोई अंतर नहीं दिखा है और यह भारत स्‍पेक के समान है।

Euro Spec Citroen C3 Aircross केबिन

यूरो स्‍पेक सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के इंटीरियर (Interior) का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि यूरोप का सिट्रोन सी3 स्‍टेलेंटिस स्‍मार्ट कार प्‍लेटफार्म के साथ-साथ वॉक्‍स फ्रोटेरा पर बेस्‍ड है।

इसके इंटीरियर फीचर्स (Feature) में 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एक हैडअप डिस्‍प्‍ल, पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, सेफ्टी एयरबैग, पावर विंडो और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम फीचर्स मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। वहीं यूरोपियन Citroen-C3 7 सीट के साथ उपलब्‍ध होगा।

यूरोप स्‍पेक का सिट्रोन सी3 साइड व्‍यू।

Citroen C3 Aircross  इंजन

यूरो स्‍पेक Citroen C3 के इंजन (Engine) की बात करे तो यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्‍ध  कराया जाता है। इंजन 215nm टॉर्क और 108bhp पावर जनरेट करता है, जो कि 5 स्‍पीड मैनुअल मिलता है। इसके अलावा यह 48V माइल्‍ड हाईब्रिड पावर ट्रेन में 6 स्‍पीड डुअल क्‍लच ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही यूरोप के इस संस्‍करण को ‘eC3 Aircross’ नामक एक इलैक्ट्रिक डेरेवेटिव भी दिया जायेगा।

सिट्रोन कम्‍पनी कई मॉडल लॉन्‍च करने की तैयारी में

बता दें कि, सिट्रोन इंडिया कम्‍पनी अपने बेसाल्‍ट विजन बेस्‍ड कूप एसयूवी को मार्केट में लाने की तैयारी में जुटी हुई है। इस एसयूवी के इस साल के अंत में आने की सम्‍भावना है। वहीं कम्‍पनी इस साल के अन्‍त तक सी3 हैचबैग का अपडेट वर्जन को भी लॉन्‍च कर सकती है। इसके साथ ही कम्‍पनी नये कार मॉडल लॉन्‍च से पहले डीलरशिप खोजने में लगी हुई है। इसके अलावा कम्‍पनी Citroen C3X और C3 Aircorss के लॉन्‍च की प्रकिया में है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

साथ ही इसका एसयूवी का मुकाबला किओ सेल्‍टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, एमजी एस्‍टोर, होंडा एलिवेट, स्‍कोडा कुशाक, ग्रैंड विटाहा जैसी कारो से होने जा रहा है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

New Hyundai Exter का मॉडल का हुआ दीदार, नए फीचर्स के साथ बनी और भी धांसू

Leave a comment