भारत में Launch 3.99 करोड़ की 2025 Aston Martin Vantage facelift स्‍पोर्ट कार

ब्रिटिश कार निर्माता कम्‍पन ने 2025 Aston Martin Vantage facelift लक्‍जरी कार को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। भारत के बाजार में इसकी कीमत 3.99 करोड़़ रुपये है।

  • पूर्ववर्ती वेंटेज कार की तुलना में न्‍यू वेंटेज का इंजन काफी पावरफुल
  • इस कार की टॉप स्‍पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा
  • सभी लक्‍जरी और आधुनिक फीचर्स से लैस यह कार  
2025 Aston Martin Vantage facelift sports car worth Rs 3.99 crore launched in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एस्‍टन मार्टिन ब्रिटिश की लक्‍जरी कार निर्माता कम्‍पनी है। एस्‍टन मार्टिन 2025 वैंटेज कार को भारत के बाजार में बिक्री के लिए लॉन्‍च (Launched) दिया गया है। 2025 Aston Martin Vantage facelift लक्‍जरी कार को फरवरी 2024 में पेश किया गया था। मार्टिन की इस अपडेटेड New Vantage में इंजन की पावर को बढ़ा दिया गया है और साथ ही इसमें नया इंटीरियर भी उपलब्‍ध कराया गया है। इस लक्‍जरी कार की टॉप स्‍पीड 325 kmph है। 2025 एस्‍टन मार्टिन वेंटेज फेसलिफ्ट की भारतीय बाजार में कीमत (Price) 3.99 करोड़ रुपये हैं।

2025 Aston Martin Vantage facelift का बाहरी डिजाइन

एस्‍टन मार्टिन वेंटेज फेसलिफ्ट लक्‍जरी कार के बाहरी डिजाइन में पूर्ववर्ती डिजाइन की तुलना में अलग दिखाई देता है। नई वैंटेज में मैट्रिक्‍स एलईडी हैडलाइट और एक रियर में चौडा़ बम्‍पर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बड़े टेल लाइट भी मिलते हैं। इसके हैड लैम्‍प को और भी अधिक बड़ा और गोल किया गया है और डीआरएल सिग्‍नेचर के साथ उपलब्‍ध कराये गये हैं, साथ ही, यह DB12 के साथ एक फैमिलियर लुक देता है।

_________2025 Aston Martin Vantage facelift Front

वही इसमें वन-77 सुपरकार के साथ कुछ चीजें समान भी हैं। इसके फेंडर पर एयर डक्‍ट को थोड़ा नया डिजाइन दिया गया है और फ्लश इलैक्‍ट्रॉनिक दरवाजे के हैंडल मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 21 इंच फोर्ज्‍ड व्‍हील मिलते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… अब सभी के इंजन होंगे फेल, Mercedes Benz ला रहा 1000 bhp की दमदार New AMG Electric SUV 2026

एस्‍टन मार्टिन वेंटेज फेसलिफ्ट कार इंटीरियर और फीचर्स

नई वेंटेंज कार का इंटीरियर (Interior) DB12 पर आधारित है जिसमें कनेक्टिविटी, इंगेजमेंट और रिफाइनमेंट प्रमुख हैं। इसके केबिन में प्रीमियम सामग्री और आधुनिक फंक्‍शन का ध्‍यान रखा गया है। इसमें एक नया 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है जो विशेष सॉफ्टवेयर से संचालित होता है और साथ ही यह स्‍मार्टफोन के कनेक्‍ट रहता है।

_____Cabin Feature.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इसमें 3-डी लाइव मैपिंग, वायरलेस स्‍मार्टफोन मिररिंग के साथ-साथ लास्‍ट मील ऑन फुट नेविगेशन, प्रीमियम साउण्‍ड सिस्‍टम के साथ अन्‍य प्रीमियम सुविधाएं (Feature)मिलती हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… सभी कम्‍पनियों के छक्‍के छुड़ाने आई Tata Nexon Dard Edition, कीमत मात्र इतनी

New Vantage facelift कार इंजन

New Facelift वेंटेज कार के इंजन (Engine) की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर, ट्विन टर्बोचार्ज्‍ड V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 800 एनएम की पावर जनरेट करता है और 656 बीएचपी की पावर देता है। इसके इंजन 8 स्‍पीड ZF ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के साथ आता है। वहीं यह New Vantage Facelift कार 0-100 kmph की स्‍पीड 3.4 सेकेंड में बना लेती है और इसकी टॉप स्‍पीड 325 kmph तक उपलब्‍ध कराई गई है।

इसके अलावा इस कार में मिशेलिन पायलट स्‍पोर्ट 5 एस टायर, कास्‍ट आयरन ब्रेक और एडवांस व्‍हीकल डायनामिकस कंट्रोल मिलता है और इसमें 21 इंच फोर्ज्‍ड व्‍हील इस कार को और भी पावरफुल बनाते हैं।

SpecificationEngine Value
Engine3998 cc
TransmissionAutomatic
Seating Capacity2
Power656 bhp
FuelPetrol
_______Highlight

बतों दें कि, पूर्ववर्ती वेंटेज का इंजन 510 बीएचपी पावर देता था और 685 एनएम की पावर जनरेट करता था। पिछली वेंटेज से न्‍यू वेंटेंज काफी पावरफुल है। यह नया मॉडल पोर्श 911 टर्बो एस और मर्सिडीज AMG GT 63 जैसी कॉम्‍पटीटर कारों से काफी दमदार है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Volkswagen ने लॉन्‍च किया Taigun GT Line, GT Plus Sport वेरिएंट, जाने कीमत और फीचर्स

यूरो स्‍पेक Citroen C3 Aircross  का अपने अंदाज में हुआ अनावरण, क्‍या है इसमें खास देखे?

Leave a comment