
- साल 2019 में होंडा अमेज को क्रैश टैस्ट में प्राप्त हुआ था 4 स्टार रेटिंग
Honda Amaze Crash Test: जापान की कार निर्माण करने वाली होंडा की सब कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का क्रैश परीक्षण हुआ है। NCAP के इस क्रैश टेस्ट में वयस्क यात्री सेफ्टी के लिए इस सेडान को 2-स्टार रेटिंग मिली है और वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए 0-स्टार रेंटिग मिली है। इस प्रकार Honda Amaze सेडान को ग्लोबल एनकैप्स क्रैश में केवल 2 स्टार रेटिंग मिली है।
Honda Amaze Crash Test: मौजूदा समय में होंडा कार्स इंडिया की दो कार बाजार में मौजूद हैं, जिसमें होंडा सिटी और होंडा अमेज शामिल हैं। वहीं होंडा का तीसरा मॉडल होंडा एलिवेट फेसलिफ्ट जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।
बता दें, कि ग्लोबल एनसीएपी द्वारा हाल ही में क्रेश टेस्ट के नियमों में बदलाव किया गया है। इस अपडेटेड नियमों के तहत होंडा अमेज का क्रैश परीक्षण (Crash Test) हुआ है।

एनसीएपी क्रैश टैस्ट रिपोर्ट
Honda Amaze Crash Test Repost: होंडा अमेज के क्रैश परीक्षण (Crash Test) में कार में सवार बच्चे की डमी का सिर क्षतिग्रस्त हुआ है और एक 3 साल के एक डमी बच्चे की छाती और गर्दन में अत्यधिक तनाव महसूस किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सामने की टक्कर में डेढ़ साल का बच्चा इस तररह घायल हो गया कि वह टक्कर के दौरान गाड़ी से बाहर गिर गया।

कार में एयरबैग डिस्कनेक्ट स्विच और 3 पॉइंट सीट बैल्ट नहीं होने के कारण NCAP द्वारा होंडा अमेज को शून्य रेंटिंग में रखा गया है। इसी के साथ ही इसमें ESC सुविधा नहीं मिली और इसमें साइड हेड सुरक्षा की भी कमी भी पाई गई, लेकिन कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर सुविधा मौजूद थी जिस कारण Honda Amaze को 2 स्टार रेटिंग मिल पाई।

होंडा कार्स इंडिया की ग्लोबल NCAP की रेटिंग पर प्रतिक्रिया
NCAP के परीक्षण में प्राप्त 2 रेटिंग पर होंडा कार्स इंडिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, होंडा का दावा है कि एनसीएपी में आये नये नियमों के चलते होंडा अमेज 5 स्टार रेटिंग कार है, लेकिन साइड एयरबैग की कमी और इलैक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की कमी के चलते इसकी रैकिंग कम हो गई है।
Honda Amaze सेफ्टी फीचर्स
होंडा अमेज में सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD और ABS, रियर व्यू कैमरा, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट और 2 एयरबैग के साथ-साथ एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर जैसी सेफ्टी फीचर्स (Safety Feature) मिलते हैं।
बता दें कि वर्तमान में Honda Amaze को एनसीएपी की ओर बच्चों की सेफ्टी के लिए 0 रेटिंग मिली है और वयस्क सेफ्टी के लिए 2 रेटिंग प्राप्त हुई है। वहीं साल 2019 में NCAP की ओर से आयोजित हुए क्रैश परीक्षण में अमेज को वयस्क सुरक्षा में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हई थी और बाल सुरक्षा के लिए 1 स्टार स्कोर प्राप्त हुआ था।
इन्हे भी पढ़ें…
Toyota ने लॉन्च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत
BYD Seal Review: 37 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज, 3 ड्राइविंग मोड से मिलता अलग-अलग एक्सपीरियंस