Hyundai Creta EV साल 2025 में होगी लॉन्‍च, कम्‍पनी ने बताई पूरी जानकारी

Hyundai Creta EV Launch Date: हुंडई क्रेटा इलैक्ट्रिक कार साल 2025 में लॉन्‍च हो सकती है। कम्‍पनी इसको लेकर दिसम्‍बर 2024 में इसका प्रोडक्‍शन करने की तैयारी में है।

Hyundai Creta EV Launch Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • हुंडई ने क्रेटा एसयूवी के निर्माण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है
  • कई बार इस एसयूवी को परीक्षण करते हुए देख गया
  • 22 लाख रुपये से हो सकती है इसकी कीमत की शुरूआत

Hyundai Creta EV Launch Date: हुंडई कम्‍पनी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में शानदार बनाने के लिए लोकप्रिय है। और इसकी Creta Facelift को भारतियों के साथ ग्‍लोबल मार्केट में भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब Hyundai Motors अपनी नई इलैक्ट्रिक कार Creta EV को जल्‍द लॉन्‍च (Launch Date) करने की तैयारी में है। वहीं इस EV को कई बार टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है।

मीडिया में छपी खबरों में बताया गया है कि Hyundai Creta EV की मैन्‍युफैक्‍चरिंग इसी साल दिसम्‍बर में शुरू हो सकती है और अगले साल यानी 2025 में इसके लॉन्‍च (Launch Date) होने की सम्‍भावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि कम्‍पनी 2030 तक पांच नई Hyundai Electric Car को मार्केट में ला सकती है और कम्‍पनी इसको लेकर प्‍लानिंग कर रही है। हुंडई क्रेटा ईवी की अनुमानित कीमत (Price) 22 लाख रुपये से 26 लाख रुपये होने की सम्‍भावना है।  

जानकारी के अनुसार, नई Hyundai Creta EV, क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्‍ड होने जा रही है। कम्‍पनी द्वारा इस एसयूवी को कई बार परीक्षण करते हुए पाया गया है। इसके बाहरी डिजाइन (Design) में आकर्षक ग्रिल, अलॉय व्‍हील और अपडेट किया हुआ बम्‍पर के साथ ए‍क चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है।

इन्‍हें भी पढ़ें…2024 New Mini Aceman EV: ऐसमैन ईवी से पर्दाफाश, भौंकाल इंटीरियर के साथ ड्यूअल बैटरी पैक विकल्‍प

Hyundai Creta EV फीचर्स

आगामी समय में लॉन्‍च होने जा रही हुंडई क्रेटा ईवी में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जिसमें डुअल डिस्‍पले दी गई है। इसके अलावा इसमें नया स्‍टीयरिंग व्‍हील, स्‍टीयरिंग कॉलम माउंटेड ड्राइव सेलेक्‍टर, एसी वेंट के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ और डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स (Feature) इसमें उपलब्‍ध कराये गये हैं

वहीं सुरक्षा (Safety) की दृष्टि से इसमें ADAS तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके अलावा 6 एयरबैग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV बैटरी और रेंज

New हुंडई क्रेटा इलैक्ट्रिक कार में 50 kwh और 60kwh के ऑप्‍शन में बड़ा बैटरी पैक मिलता है। इस एसयूवी की रेंज (Range) लगभग 500 किलोमीटर मिलने वाली है। वहीं इस हुंडई ईवी का Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी एसयूवी से इसका मुकाबला होने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Creta Facelift स्‍पेशिफिकेशन

वहीं मौजूदा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी E, X, S, SO के साथ और भी वेरिएंट में उपलब्‍ध है और यह रेंजर खाकी, एबिस ब्‍लैक और एटलस व्‍हाइस जैसे रंगों में मिलती है। Creta Facelift SUV में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ-साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्‍प में उपलब्‍ध होती है। इसके अलावा इंजन 6 स्‍पीड मैनुअल, 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक, 7 स्‍पीड डीसीटी और सीवीसी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होता है।

Hyundai Creta Facelift

वहीं इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 17.4 से 18.4 kmpl का माइलेज देता है। साथ ही इसका डीजल वेरिएंट 19.1 से 21.8 kmpl का माइलेज (Mileage) देता है।

वहीं Hyundai Creta Facelift के फीचर्स की बात करें तो 10.25 इंच डुअल डिस्‍प्‍ले मिलता है जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर शामिल है। इसके 8 स्‍पीकर बोस साउंड सिस्‍टम, डुअल जोन एसी, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग साहित सेफ्टी के लिए इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम और 6 एयर बैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

भारत में Launch 3.99 करोड़ की 2025 Aston Martin Vantage facelift स्‍पोर्ट कार

2024 Jeep Wrangler Facelift लॉन्‍च, ऑफ रोडिंग ड्राइविंग के लिए कई फीचर्स

Leave a comment