जल्‍दी लूटकर ले जाओ Old Maurti Swift, मई के आखिरी तक तगड़ा Discount Offer

Old Maurti Swift Discount Offer: मारुति सुजुकी अपने पुराने स्विफ्ट मॉडल पर अपने ग्राहकों को बड़ा डिस्‍काउंट दे रही है। इसके अन्‍तर्गत ग्राहकों को 38 हजार रुपये का फायदा होने जा रहा है।

Old Maurti Swift Discount Offer


मारुति का नया जनरेशन मॉडल इसी महीने की 9 तारीख को लॉन्‍च होने जा रहा है। कम्‍पनी ने New Gen Maruti Swift 2024 में मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में कई परीवर्तन करते हुए इसे आधुनिक बनाया है, जिस कारण नई कार पहले से ज्‍यादा प्रीमियम और लक्‍जरी बन गई है। Maruti Suzuki ने इस New Swift कार की बुकिंग करना शुरू कर दिया और यह डीलर के पास पहुंचना भी शुरू हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Old Maurti Swift Discount Offer: मारुति स्विफ्ट के नये मॉडल (New Maruti Swift 2024) के लॉन्‍च से पहले मारुति सुजुकी कम्‍पनी स्विफ्ट के मौजूदा मॉडल (Old Maruti Swift Model) को अपने स्‍टॉक से क्‍लीयर कर रहा है। इसके चलते कम्‍पनी अपने ग्राहकों को बड़ा डिस्‍काउंट (Discount Offer) ऑफर कर रही है। कम्‍पनी ग्राहकों को कार खरीदने पर 38,100 रुपये फायदा करा रही है।

Old Maruti Swift Car

Old Maruti Swift Discount Offer

एक समाचार पत्र ‘हिन्‍दुस्‍तान‘ की वेबसाइट पर छपी खबर के आधार पर, इस छूट के अन्‍तर्गत मारुति सुजुकी कैश डिस्‍काउंट, कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस दे रही है, जिसमें कैश डिस्‍काउंट 20,000 रुपये, एक्‍सचेंज बोनस 15000 और कॉरर्पोरेट डिस्‍काउंट 3100 उपलब्‍ध कराया जायेगा। कम्‍पनी ने बताया है कि यह यह Discount Offer 31 मार्च 2024 तक चलेगा, ग्राहक इस अवधि के भीतर डिस्‍काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

पुरानी मारुति स्विफ्ट पर डिस्काउंट  
टाइपडिस्काउंट
कैश20,000 रुपए तक
एक्सचेंज15,000 रुपए
कॉर्पोरेट3,100 रुपए
टोटल38,100 रुपए

नई मारुति सुजुकी Swift 2024 की खूबियां?

न्‍यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट में जेड सीरीज, 3 सिलेंडर का इंजन मिलने जा रहा है। यह इंजन 112 Nm का टॉर्क और 81.6 Ps की पावर जनरेट करता है। इस इंजन में कम RPM पर भी ज्‍यादा टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं नई स्विफ्ट कार में मौजूदा स्विफ्ट से 3 किलोमीटर का माइलेज ज्‍यादा मिलता है यानी 25.72 किलोमीटर का प्रति लीटर पर कुल माइलेज है। पुरानी स्विफ्ट कार का AT के साथ माइलेज 22.56km/L है और MT के साथ 22.38 km/L माइलेज है।

New Maruti Swift 2024

वहीं बात करें इसके केबिन (Cabin) खूबियों की तो इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर पैसेंजर के AC वेंट्स, 3 पॉइंट सीट बेल्‍ट, डिजिटल एसी पैनल, टाइप A और टाइप C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, आकमिस सराउंड सेंस और सुजुकी कनेक्‍ट कनेक्टिविटी सिस्‍टम जैसी सुविधाएं दी जा रही है। इसी के साथ सेफ्टी (Safety) में 6 एयरबेग, हिल होल्‍ड कंट्रोल और ईएसपी जैसी फीचर्स मिलने जा रहे हैं। नई मारुति स्विफ्ट कार की अधिकारी के लिए यहां पढ़ें।

बता दें कि, कम्‍पनी द्वारा दिया जा रहा डिस्‍काउंट जगह के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर आधारित है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Toyota ने लॉन्‍च किया नया Rumion G AT वेरिएंट लॉन्‍च, जाने खासियत

5 Door Force Gurkha धाकड़ इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, कीमत 18 लाख  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment