Top Two Wheeler Company in April 2024: इस कम्‍पनी को मिला टू व्‍हीलर बाजार में नम्‍बर-1 का खिताब, हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा खत्‍म

Top Two Wheeler Company in April 2024: टू पहिया बाजार में प्रत्‍येक वर्ष लगातार वृद्धि दर्ज करते हुए इस साल 39.20 प्रतिशत का इंजाफा देखा गया है। वहीं इस साल Honda टू व्‍हीलस बिक्री सेक्‍टर में सबसे टॉप रही।

Top Two Wheeler Company in April 2024
  • अभी तक टू व्‍हीलर सेक्‍टर में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा चला आ रहा था   

Top Two Wheeler Company April in 2024: बीते कुछ समय से भारतीय टू व्‍हीलर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है, वहीं इस वर्ष भी तेजी देखी गई है। बीते महीने अप्रैल 2024 में दो पहिया वाहनों में 39.20 पर्सेंट की बिक्री दर्ज में इजाफा देखा गया है। साथ ही लम्‍बे समय से टू व्‍हीलर्स मार्केट हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का दबदबा चला आ रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Two wheeler Sale Report April 2024

अब होंडा (Honda) कम्‍पनी ने हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा खत्‍म कर दिया है। होंडा घरेलू बाजार और एक्‍सपोर्ट मार्केट में टॉप कम्‍पनी (Top Two Wheeler Company) बनकर उभरी है। Honda ने 44.62 फीसदी की दर से बिक्री में वृद्धि की है, जिसके अन्‍तर्गत कम्‍पनी ने 5,41,946 यूनिट‍ दो पहिया वाहनों की बिक्री की है।   

Top Two Wheeler Company in 2024

इसी के साथ Hero Motocorp ने अपनी पहली पोजिशन खोकर अब दूसरे नम्‍बर पर आ गई है। मोटोकॉर्प ने 34.71 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी है। कम्‍पनी ने कुल 5,33,585 यूनिट टू व्‍हीलर की सेल की है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प के पिछले साल यानी 2023 के बिक्री रिकॉर्ड की बात करें तो कम्‍पनी ने कुल 3,74,593 यूनिट दो पहिया वाहनों को बेचा था।

दो पहिया बिक्री की तीसरी लिस्‍ट में टीवीएस मोटर्स का नाम शामिल है। TVS Motors ने पिछले साल इस वर्ष 27.7 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है, जिसके अन्‍तर्गत 3,74,593 यूनिट दो पहिया वाहनों को बेचा है। टीवीएस ने पिछले साल 2,94,786 यूनिट दो पहिया वाहनों को बेचा था।

Top Two Wheeler Company in 2024

टू व्‍हीलर्स बिक्री लिस्‍ट में बजाज (Bajaj) का चौथा नम्‍बर आता है। Bajaj ने 3,41,786 यूनिट टू व्‍हीलर को बेचकर 18.68 पर्सेंट की दर से बिक्री में बढ़ोत्‍तरी की है। बजाज के बाद पांचवें नम्‍बर पर सुजुकी है, जिसमें 99,377 यूनिट टू व्‍हीलर को बेचकर 12 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है।

इसके अलावा 11.94 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी के साथ रॉयल एनफील्‍ड छठवें स्‍थान पर रही। रॉयल एनफील्‍ड ने सालाना 81,870 यूनिट दो पहिया वाहनों को बेचा है। वहीं साल 2023 में Royal Enfield कम्‍पनी ने 73,136 वाहनों को बेचा था।  

Top 3 CompanyGrowth PercentageTotal Sale
Honda44.625,41,946
Hero Motocorp34.715,33,585
TVS Motors27.73,74,593

इन्‍हें भी पढ़ें…

5 Door Force Gurkha धाकड़ इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, कीमत 18 लाख 

2024 Isuzu D Max V Cross लॉन्‍च, शानदार डिजाइन के साथ तीन पॉइंट सीट बेल्‍ट और 6 एयरबैग

Leave a comment