चीन की LeapMotor कम्‍पनी भारत में लायेगी सस्‍ती Electric Car, जल्‍द होगी एंट्री

Leapmotor Electric Car coming in India: अब भारत देश को जल्‍द आधुनिक और सस्‍ती इलैक्ट्रिक कारें मिलने जा रही है। चीनी की कम्‍पनी लीप मोटर स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में निवेश करेगी।

Leap Motor Electric Car in India, now Indians will get Electric Car at cheaper rates, China's Leap Motor company is coming to the country

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर लीप मोटर करेगी भारत में इंवेटमेंट
  • किफायती दामों और आधुनिक तकनीक में उपलब्‍ध होगी इलैक्ट्रिक कार

LeapMotor Electric Car coming in India: वर्तमान समय में भारतीय बाजार में कई कम्‍पनियां इलैक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही हैं। इनकी कीमत ईधन व्‍हीकल्‍स की तुलना में काफी ज्‍यादा होती है, जिस कारण इलैकिट्रक कार अभी ज्‍यादातर व्‍यक्तियों की पहुंच से दूर है।

लेकिन अब भारत देश में किफायती दामों पर Electric Car मिलना आसान होने जा रहा है। भारत के EV बाजार में एक और कम्‍पनी का नाम जुड़ने जा रहा है। भारत में (India) में चीन की लीप मोटर (LeapMotor) कम्‍पनी, स्‍टेलेंटिस ग्रुप (Stellantis Group) के साथ मिलकर निवेश करेगी और इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री (Sale) करेगी।

Leap Motor C01 electric Car

LeapMotor Electric Car coming in India: लीप मोटर और स्‍टलेंटिस कम्‍पनी दोनों मिलकर भारतीय जनता को किफायती दामों पर इलैक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करेंगे। बता दें कि स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर पहले से जीप और सिट्रोएन भारत अपनी कारों की बिक्री कर रहे हैं। अब वहीं चीनी की कम्‍पनी लीप मोटर स्‍टेलेंटिस ग्रुप के साथ मिलकर भारत में इलैक्ट्रिक कारों की बिक्री करने वाली तीसरी कम्‍पनी होगी। कम्‍पनी जल्‍द ही देश के बाजारों में अपनी कारें बेचने लगेगी, जिससे भारत के ईवी मार्केट और मजबूत होगा।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra SUV Discount May 2024: जल्‍दी से लपक लो इन 5 एसयूवी में से एक, मिल रहा तगड़ा डिस्‍काउंट

लीप मोटर की स्‍टेलेंटिस ग्रुप में हिस्‍सेदारी

बता दें कि, लीप मोटर (LeapMotor) चीन की इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्‍पनी है, जो नई-नई तकनीक का काम रही है। वहीं दूसरी ओर स्‍टेलेंटिस ग्रुप (Stellantis Group) बड़ी गाडि़यों का निर्माण करने वाली कम्‍पनी है। स्‍टेलेंटिस ग्रुप की लीप मोटर कम्‍पनी में 20 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी है, इसके अन्‍तर्गत स्‍टेलेंटिस ने 1.5 बिलियन यूरो का इनवेंस्‍टमेंट किया है, जिससे कि वह चीन में अपना कारोबार बढ़ा पाये।

Leap Motor C11 electric Car

मौजूदा समय में LeapMotor Electric Car सेंगमेंट में तीन व्‍हीकल शामिल

बता दें कि लीप मोटर की Electric Car में अभी तीन मॉडल शामिल होते हैं। जिसमें C11, C01 और T03 शामिल हैं इसके साथ ही इन तीनों मॉडल्‍स में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। तो चलिऐ बात करते इन तीनों मॉडल्‍स के बारे में।

इन्‍हें भी पढ़ें… Kia EV3 SUV Picture Released: किआ ईवी3 मॉडल की तस्‍वीरों का हुआ खुलासा, Teaser  जारी

T03 इलैक्ट्रिक कार साइज में छोटी है लेकिन यह CATL कम्‍पनी की लिथियम बैटरी के साथ 403 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी बैटरी क्षमता 36.5 kwh होने के साथ ही इसको फास्‍ट चार्जर के साथ 20 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक जल्‍दी चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो स्‍क्रीन उपलबध कराये गये हैं  जिसमें 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और दूसरी डेशबोर्ड स्‍क्रीन है।

C11 इलैक्ट्रिक SUV को चार चार मॉडल में पेश किया जाता है। इस एसयूवी की अधिकतम रेंज 650 किलोमीटर (Range) है और यह 3.94 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार (Speed)बना सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं तीसरे मॉडल C01 की बात करें तो यह एक सेडान है, जो वन टाइम चार्ज करने वाले 717 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। C01 Electric Sedan में ड्राइवर के एआई सिस्‍टम भी दिया गया है जो ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस को और भी बेहतर बनाती है।

Leave a comment