
- मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध
- सात कलर वेरिएंट भी मिलेंगे
- इंजन पहले की स्विफ्ट की तुलना में पावरफुल
New Gen Maruti Swift 2024 Launch: आखिरकार लम्बे समय के इंतजार के बाद मारुति सुजुकी नई हैचबैक Swift 2024 लॉन्च हो गई है। मारुति सुजुकी ने अपनी नई पीढ़ी की स्विफ्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। कम्पनी ने इसे नये डिजाइन और आधुनिक तकनीक के साथ लॉन्च (Launch) किया है। तो चलित जानते हैं Swift 2024 Launch के बाद पूरी जानकारी के बारे में।
मारुति सुजुकी कम्पनी ने Swift 2024 को 5 वेरिएंट (Variant) में पेश किया है। जिसके अन्तर्गत LXI बेस वेरिएंट, VXI और VXI (O) मिड वेरिएंट, ZXI+ और ZXI टॉप वेरिएंट शामिल है। इसके अलावा इस कार के 7 कलर (Color) वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

New Gen Maruti Swift 2024 Launch कीमत
इसकी Price की बात करें तो 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से इसकी शुरूआत होती है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। एक जानकारी में बताया गया है कि कम्पनी ने इस Maruti Swift 2024 के प्रोजेक्ट में 1450 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है।
Variant | Price MT* | Price AMT* |
LXi MT | Rs 6.49 lakh | – |
VXi | Rs 7.30 lakh | Rs 7.80 lakh |
VXi (O) | Rs 7.57 lakh | Rs 8.07 lakh |
ZXi | Rs 8.30 lakh | Rs 8.80 lakh |
ZXi+ | Rs 9 lakh | Rs 9.50 lakh |

2024 Swift डिजाइन
नई पीढ़ी की स्विफ्ट कार में रियर डिफॉगर मिलता है। यह डिफॉगर धुंध और बरिश में काफी कारगर साबित होता है। इसके साथ ही इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैम्प है जो अंधेरे में भी अच्छी ड्राइवर को अच्छा अनुभव कराता है। इसके बोनट, ग्रिल, शॉर्प बम्पर और पॉलीगोनल फॉग में पुरानी स्विफ्ट की तुलना में अपडेट किया है। इसके अलावा अलॉय व्हील, नये रियर डोल हैंडल, पीछे की तरफ सिग्नेचर रैंप डिजाइन दिया गया है। और अधिक जानने के लिए इसे पढ़ें — लॉन्च से पहले New Gen Maruti Swift 2024 की खुली पोल पट्टी, मौजूदा कार से 3 kmpl का माइलेज ज्यादा

मारुति Swift 2024 इंजन
नई जनरेशन Swift 2024 में 1.2 लीटर, जेड सीरीज का इंजन (Engine) दिया गया है, जो 3 सिलेंडर से संचालित होता है। यह इंजन 81.6 ps की पावर और 4300 rpm पर 112nm की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा कम RPM होने पर भी यह इंजन हाईटॉर्क पैदा कर सकता है। साथ ही यह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध होती है।
वहीं Maruti Swift 2024 इसके माइलेज (Mileage) की बात करें ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज, मैनुअल पर 24.80 kmpl है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर माइलेज 25.75 kmpl मिलता है।
नई पीढ़ी मारुति स्विफ्ट 2024 फीचर्स
New Gen Swift 2024 कार में पुरानी स्विफ्ट की तुलना में काफी ज्यादा फीचर्स (Feature) उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अन्तर्गत वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक और प्रीमियम साउण्ड सिस्टम मिलता है। और अधिक फीचर्स जानने के लिए इसे पढ़ें. New Maruti Swift 2024 ने जापान NCAP क्रैश सेफ्टी परीक्षण पाई 4 स्टार रेटिंग, Launch Date नजदीक

इसके अलावा स्टार्ट और पुश बटन, रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है। बता दें कि 2024 Swift Car एनसीएच की ओर से क्रैश टेस्ट परीक्षण में सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
बता दें कि New Gen swift 2024 Launch के बाद से ही इसकी बुकिंग कम्पनी द्वारा चालू कर दी गई है। ग्राहक इस कार की बुकिंग ऑनलाइन या डीलर के माध्यम से कर सकता है। कम्पनी द्वारा टोकन धनराशि 11000 रुपये रखी गई है। वहीं माना जा रहा है इसकी डिलीवरी जून 2024 से शुरू कर दी जायेगी।
इन्हें भी पढ़ें…
जल्दी लूटकर ले जाओ Old Maurti Swift, मई के आखिरी तक तगड़ा Discount Offer