
New Sedan In India 2024: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और होंडा (Honda) अपनी मौजूदा सेडान कार में बड़ा अपडेट करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग साल 2024 के अन्त तक हो सकती है।
New Sedan In India 2024: आज हम इस लेख में आपको दो ऐसी सेडान (Sedan) कार के बारे में बताने जा रहे है, जो 2024 के अंत तक लॉन्च होने जा रही है। यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। मारुति सुजुकी इण्डिया कम्पनी की मारुति डिजायर सेडान (Maruti Dizire) और होंडा मोटर्स की अमेज (Honda Amaze) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
इसी के चलते कम्पनियां इन दोनों सेडान के अपडेट मॉडल लाने जा रही है। खबरों की माने तो नई होंडा अमेज को 2024 के अन्त तक भारतीय बाजार मे बिक्री के लिए लाया जा सकता है। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर को भी इसी समय अन्तराल में ब्रिकी हेतु बाजार में आ सकती है। तो चलित जानते हैं इन दोनों New Sedan In India 2024 के फीचर्स और इंजन के बारे में।

Honda Amaze New Sadan In India 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई अपेडट (Updated) होंडा अमेज, होंडा एलिवेटर और होंडा सिटी कार पर आधारित होगी और इसके इंटीरियर फीचर्स में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। अपडेट इंटीरियर फीचर्स (Feature) में एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलैक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, अलॉय व्हील, स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे आधुनिक फीचर्स दिये जा सकते हैं। हांलाकि इसका व्हीलबेस छोटा हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… टाटा नेक्सोन का सबसे सस्ता Entry Lavel Variant लॉन्च, अब कांपेगा महिन्द्रा XUV 3XO, मिलेंगे शानदार फीचर्स
New Sadan के इंजन (Engine) की बात करें तो Next Gen Honda Amaze में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। यह इंजन 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता दें कि, Honda Amaze के फीचर्स और इंजन को लेकर कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसकी स्पष्ट जानकारी इसके लॉन्च के समय ही हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत (Price) 7.49 लाख रुपये से 11 लाख रुपये तक हो सकती है।

New Maruti Dzire Sadan 2024
मारुति सुजुकी की New Maruti Dzire को भारतीय ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है और कम्पनी अब तक इसकी काफी बिक्री भी कर चुकी है। लेकिन अब कम्पनी NPCA के नए सेफ्टी नियमों और नए आधुनिक फीचर्स के चलते कम्पनी इसका अपडेट वर्जन ला रही है। कम्पनी इसको इसी साल के अन्त लॉन्च (Launch Date) कर सकती है।
इन्हें भी पढ़ें… टाटा Altroz Racer Full Detail हुई लीक, इस तारीख को होगी लॉन्च
वहीं इसके फीचर्स (Fearures) की बात करें तो इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर और पेसेंजर के लिए सेफ्टी एयरबैग, अलॉय व्हील, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स इसमें शामिल हो सकते है। वहीं इसमें सम्भावित इंजन में 1.2 लीटर जेड सीरीज, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन (Engine) मिल सकता है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है। इसकी अनुमानित कीमत (Price) 7 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है।