
- नए इंजन के साथ आ सकती है मर्सिडीज जीएसएलएस 600
- जीएसएलएस 600 के केबिन और बाहरी डिजाइन में होगा थोड़ा बहुत बदलाव
- एएमजी एस63 ई कार पेट्रोल इंजन और इलैक्ट्रिक इंजन से होगी संचालित
Mercedes AMG S63 E And Maybach GLS 600: महंगी और लक्जरी का निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज अपनी नई लक्जरी कार ‘AMG S63 E और अपडेटे ‘New Maybach GLS 600’ को लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग (Launch Date) 22 मई को होने जा रही है।
Mercedes AMG S63 E And Maybach GLS 600: मर्सिडीज मैबैक जीएलएस 600 कार में मौजूदा मॉडल से थोड़ा बहुत ही बदलाव किया गया है। और मर्सिडीज की दूसरी लक्जरी कार एएमजी एस63 न्यू कार है, जो सभी लक्जरी और आधुनिक सुविधाओं के साथ आने वाली है।
वहीं AMG S63 E कार की पेशकश के दौरान कम्पनी के ‘वोलकोमेन’ ने कहा था कि यह इंग्लिश का परफेक्शन है, जो ब्रेबस के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। और उन्होंने कहा कि यह उन चुनिंदा ड्राइवरों को आकर्षित करने के लिए है जिन्होंने एथलेटिक की सुविधाओं को अपनाया है और गति के साथ अच्छी परफॉर्मेंस चाहते हैं। तो चलिये जानते हैं Mercedes AMG S63 E And Maybach GLS 600 के कुछ स्पेशिफिकेशन के बारे में।

Mercedes AMG S63 E Specification
Mercedes AMG S63 E Engine: मर्सिडीज एएमजी एस63 में 4.0 लीडर, V8 पेट्रोल इंजन के साथ रियर एक्सल माउंटेड एसिंक्रोनस इलैक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसमें 13.1 kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया हे। पेट्रोल इंजन और इलैक्ट्रिक मोटर के संयुक्त पावर आउटपुट के परिणाम स्वरूप यह 802 एचपी की पावर और 1430 एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है। इस Nm टॉर्क जनरेशन अब तक का पावरफुल इंजन बनाता है।
इन्हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
Mercedes MG S63 E Electric Range: नई मर्सिडीज AMG S 63 E की इलैक्ट्रिक रेंज की बात करें तो 33 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इस मर्सिडीज को एयर स्प्रिंग्स और वेरिएबल डंपिंग कंट्रोल, एएमजी राइड कंट्रोल प्लस और संस्पेंशन से लैस किया गया है।
इसी के साथ एक्सट्रा एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस के लिए तकरीबन 130 किलो प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पर ऑटोमैटिक सेल्फ लेवलिंग और ऑटोमेटिक लोअरिंग फंक्शन देता है। वहीं इसमें इलैक्ट्रोमैकेनिकल एंटी रोल बार और AMG एक्टिव राइड कंट्रोल स्टेबिलाइजेशन के साथ 2.5 डिग्री का रियर एक्सल स्टीयरिंग उपलब्ध होता है।

New Mercedes Maybach GLS 600 Specification
New Mercedes Maybach GLS 600 Features: अपडेट की मर्सिडी मैबैक GLS 600 में ग्रिल के वर्टिकल क्रोम स्लैट्स में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा सकता है, बस यह थोड़े बड़े किये गये हैं। इसमें अपडेटेड फ्रंट बम्पर के साथ 22 इंच पहियों को नया लुक दिया गया है और साथ ही स्टीयरिंग व्हील को बदला गया है।
इन्हें भी पढ़ें… India में धूम मचाने आ रही New Sedan 2024, सभी आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, भारत में इस दिन होगी लॉन्च
इसके अलावा इसमें 27 स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्राइवर और फ्रंट इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम, और लेदर इंटीरियर मिलने जा रहा है।
New Mercedes Maybach GLS 600 Engine: वहीं बात करें इसके इंजन की तो इसमें ट्विन टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर V8 पेट्रोल इंजन मिलने की सम्भावना है, यह इंजन 557 एचपी पावर और 73 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जिसमें 48V स्टार्टर जनरेटर के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसके अलावा यह कार 48V इलैक्ट्रिक सिस्टम के साथ एक्स्ट्रा 22 एचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
Mercedes AMG S63 E And Maybach GLS 600 Price
बता दें कि मौजूदा मर्सिडीज जीएलएस 600 की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है जो अपडेट किये जाने के बाद कीमत बढ़कर 3 करोड़ रुपये होने की सम्भावना है। वहीं मर्सिडीज एएमजी एस63 की कीमत 3.5 करोड़ रुपये होने की सम्भावना है।
Car Model | Price |
मर्सिडीज जीएलएस 600 | 3 करोड़ |
मर्सिडीज एएमजी एस63 | 3.5 करोड़ |