
- ग्लोबल मार्केट में पहले से बिक रही कैस्पर एसयूवी
Hyundai Casper Launch Date in India: हुंडई जल्द भारतीय मार्केट में अपनी छोटी एसयूवी ‘कैस्पर’ को लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर कम्पनी ने ट्रेडमार्क भी रजिस्टर्ड करवा लिया है। तो जानते कि भारत कब लॉन्च होगी और इसके फीचर्स के बारे में।
Hyundai Casper Launch Date in India: भारत देश में फोर व्हीलर मार्केट में छोटी एसयूवी की डिमांड ज्यादा देखी जा रही है। हाल ही के समय में देश के अन्दर टाटा पंच इलैक्ट्रिक एसयूवी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार बनी। वहीं दूसरी ओर टाटा एक्सटर और मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स का बिक्री के मामले में अच्छा परफॉर्मेंस देखा गया है।
वहीं अब कार कम्पनियां छोटी एसयूवी के सेगमेंट में नई एसयूवी का निर्माण कर रही है। इसी के चलते हुंडई मोटर्स ने हाल ही अपनी नई एसयूवी कैस्पर (Casper ) का ट्रेडमार्क रजिस्टेशन करवाया है। तो चलित जानते Hyundai Casper Launch Date in India और Features के बारे में।

Hyundai Casper Suv Specification
हुंडई अपनी इस छोटी Casper Suv का निर्माण 2021 से कर रही है और ग्लोबल मार्केट में पहले से ही बेची जा रही है। इस कार की लम्बाई 3.6 मीटर के आसपास है। काफी समय से भारत में इसकी लॉन्चिंग का इंतजार था लेकिन साइज छोटा होने के कारण इसे भारत में लॉन्च नहीं किया और इसकी जगह दूसरी एसयूवी एक्सटर को बाजार में उतार दिया।
इन्हें भी पढ़ें… India में धूम मचाने आ रही New Sedan 2024, सभी आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, भारत में इस दिन होगी लॉन्च
इस कैप्सर एसयूवी में ग्रैंड i10, एक्सटर और आईसी इंजन बेस्ट आर्किटेक्चर का प्रयोग किया जा रहा है। कैस्पर एसयूवी का निर्माण हुंडई और ग्वांगजू सरकार संयुक्त रूप से मिलकर GGM (ग्वांगजू ग्लोबल मोटर्स) द्वारा होगा।
Hyundai Casper Powertrain
ग्लोबल मार्केट में कैस्पर (Casper) को इलैक्ट्रिक और ईधन दोनों में बिक्री की जा रही है, मौजूदा कैस्मर में नेचुरली रूप से एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड रूप से 1.0 लीटर, सिलेंडर स्मार्ट स्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 पीएस से 100 की अधिकतम पावर पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें किआ रे केई कार की तरह पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसकी पावरट्रेन एक बार में चार्ज करने पर 205km रेंज देती है।

इसके अलावा दक्षिण कोरिया देश में पहले से बिक्री की जा रही कैस्पर में 1.0 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलता है। यह इंजन 85 और 99 बीएचपी की पावर देता है।
Hyundai Casper Features And Exterior Design
मौजूदा कैस्पर की लम्बाई 3595mm, ऊंचाई 1575 mm और 1595mm की मिलती है। वहीं इस कार के बाहरी डिजाइन में नया ग्रिल सेक्शन, नए अलॉय व्हील्स, रियर बम्पर और फ्रंट को अपडेट किया जा सकता है। इसी के साथ नए हैडलैम्प के साथ ADAS और एयर बैग जैसे फीचर्स मिलने की सम्भावना है।
इन्हें भी पढ़ें… टाटा नेक्सोन का सबसे सस्ता Entry Lavel Variant लॉन्च, अब कांपेगा महिन्द्रा XUV 3XO, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hyundai Casper Launch Date In India
भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख (Launch Date) को लेकर अभी कोई स्प्ष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन इसे ग्लोबल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है और 2021 से कम्पनी इसका निर्माण कर रही है। कैस्पर एसयूवी छोटी होने के कारण कम्पनी ने भारत मे इसको लॉन्च नहीं किया।
वहीं दूसरे ओर कम्पनी ने कैंसर के बजाय एक्सटर को बाजार में लॉन्च कर दिया। लेकिन अब जल्द कम्पनी इसको भारत में लॉन्च (Hyundai Casper Launch Date In India) करेगी। कम्पनी ने इसका ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करा लिया है।