मात्र 8 लाख रुपये से शुरू Mahindra XUV 3XO Price, 10 मिनट में बिकी 30 हजार कारें, 26 मई से शुरू होगी डिलीवरी

Mahindra XUV 3XO Price starts from just Rs 8 lakh, 30 thousand cars sold in 10 minutes, know features and price details

  • कई वेरिएंट में मिल ये एसयूवी, कीमत भी अगल-अगल

Mahindra XUV 3XO Price And Delivery Start Date: महिन्‍द्रा XUV 3XO लोकप्रियता के कारण मात्र 10 मिनट में 30 हजार कारों की बुकिगं हो गई। इस कार की डिली 26 मई से शुरू हो रही है। यह कार कई वेरिएंट में अगल-अलग कीमत में मिल रही है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV 3XO Price And Delivery Start Date: भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा एण्‍ड महिन्‍द्रा ने अप्रैल 2024 में XUV 3XO एसूयवी को लॉन्‍च किया था। इस एसूयवी का डिजाइन काफी शानदार है। कम्‍पनी ने इस एसयूवी की बुकिंग (Booking) 15 मई 2024 से शुरू कर दी है।

ग्राहकों में इस कार के प्रति इतनी लोकप्रियता देखी गई, कि मात्र 10 मिनट में 30 हजार यूनिट और 60 मिनट में 50 हजार से ज्‍यादा कारों बुकिंग कम्‍पनी को मिल गई है। Mahindra XUV 3XO बुकिंग टोकन धनराशि 21 हजार रुपये कम्‍पनी द्वारा रखा गया है। इतने कम समय में इतने ज्‍यादा यूनिट कार बुकिंग से पता चलता है इसकी डिमांग आने वाले समय काफी हद तक बढ़ने जा रही है।

Mahindra XUV 3XO Sunroof

बता दें XUV 3XO की डिलीवरी (Deliveries Start) ग्राहकों के पास 26 मई से शुरू हो जायेगी। Mahindra कम्‍पनी ने इस कार के कई वेरिएंट को लॉन्‍च किया जिसमें MX1, MX2, Pro, MX3 Pro, AX7L, MX2 AX5, AX5L, AX7 और MX3 वेरिएंट शामिल हैं। तो चलित जानते हैं Mahindra XUV 3XO Price और इसके Features के बारे में पूरी डिटेल।

इन्‍हें भी पढ़ें.. Land Rover Defender कैप्‍टन चेयर और अपडेटेड इंजन के साथ हुई पावरफुल, जानें पूरी डिटेल

Mahindra XUV 3XO Features

XUV 3XO के केबिन की बात करें तो इसको बिल्‍कुल नया रूप दिया गया है। वहीं इसके फीचर्स (Features) में 10.25 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑल डि‍जिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिलता है। इसका इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर XUV 400 जैसा प्रतीत होता है।

इसके अलावा इसमें डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, नया स्‍टीयरिंग व्‍हील, वायरलेस चार्जर, लैदरेट सीटें, अपडेट किया हुआ सेंटर कंसोल, रियर ऐसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, 7 स्‍पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्‍टम और एड्रेनोएक्‍स कनेक्‍टेड कार तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई है। इसी के साथ ट्रिप समरी, रिमोट व्‍हीकल्‍ कंट्रोल, एलेक्‍सा बिल्‍ट इन के साथ कुल 80 से अधिक फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं।

Mahindra XUV 3XO Features

वहीं सेफ्टी के लिहाज से भी सभी सुविधाओं का ध्‍यान रखा गया है। जिसमें अन्‍तर्गत 360 डिग्री कैमरा, ड्राइवर और पेंसेंजर के लिए एयरबैग, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम और लेवल 2 ADSA जैसी आधुनिक तकनीक इसमें देखने को मिलती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024: 10 पॉपुलर एसयूवी जो 2024 में भारत में कर रही कमाल

Mahindra XUV 3XO Price

महिन्‍द्रा कम्‍पनी द्वारा इस एसयूवी में कई वेरिएंट उपलब्‍ध कराये गये हैं और सभी वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस (Price) रेट है। जिसमें MX1 Pro वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये, MX2 Pro वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये, MX2 Pro AT वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये, MX3 वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख, AX5L MT वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख, AX5L AT वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये, AX7 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख, AX8L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये में उपलबध कराये जा रहे हैं। इन सभी वेरिएंट की कीमत एक्‍स शोरूम प्राइस है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
VariantPrice
MX1 Pro7.99 लाख रुपये
MX2 Pro8.99 लाख रुपये
MX2 Pro AT9.99 लाख रुपये
MX39.49 लाख रुपये
AX5 10.69 लाख रुपये
AX5L MT11.99 लाख रुपये
AX5L13.49 लाख रुपये
AX712.49 लाख रुपये
AX8L13.99 लाख रुपये
Mahindra XUV 3XO Price Highlight

Mahindra XUV 3XO Rear View

इन्‍हें भी पढ़ें… Hyundai Vanue Safety: हुंडई के एंटी लेवर मॉडल पर मिलता 6 एयरबैग और ADAS तकनीक

New Mahindra XUV 3XO Engine

महिन्‍द्रा की इस एसयूवी को दो विकल्‍प के साथ बाजार में लाया गया है। इसके अन्‍तर्गत mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्‍ड MPFI इंजन जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। वहीं दूसरे विकल्‍प में D15 VGT इंजन पेश होता है जिसमें 117 पीएस पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। इसके अलावा गियरबॉक्‍स हेतु 6 स्‍पीड AlSiN ऑटोमैटिक और 6 स्‍पीड ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्‍स विकल्‍प दिया गया है।  

New Mahindra XUV 3XO Video.

Leave a comment