
- नई स्कोडा कॉम्पेक्ट एसयूवी पर कम्पनी दे सकती ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स
- किआ सोनेट और हुंडई वैन्यू को मिलेगी कड़़ी चुनौती,
Skoda New Compact SUV 2025 Coming Soon: स्कोडा ऑटो इंडिया में जल्द ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने जा रहा है। हाल में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग (Testing) करते हुए देखा गया है।
भारत की मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी छा रही है। अब भारतीय बाजार में एक और एसयूवी लॉन्च (Coming Soon) होने जा रही है। स्कोडा कम्पनी जल्द नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अभी स्कोडा की इस एसयूवी का नाम (New Compact SUV Name) सामने नहीं आ पाया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एसयूवी अगले वर्ष में भारतीय बाजार में लॉन्च (Launch Date) हो सकती है। इसके अलावा कम्पनी की अपनी कुशाक और स्लाविया के फेसलिफ्ट वर्जन पर पहले काम जारी है और कम्पनी से 2025 के आसपास इन्हें लॉन्च कर सकती है।

वहीं, Skoda New Compact SUV 2025 का सीधा मुकाबला महिन्द्रा XUV300, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा के साथ टाटा नेक्सोन जैसी कारों से होगा।
Skoda New Compact SUV 2025 Features
माना जा रहा है कि कम्पनी New Skoda Compact SUV 2025 में ADAS तकनीक को उपलब्ध करायेगी। यह तकनीक हुंडई वरना, और होंडा सिटी में पहले से दी जा रही है। वहीं हाल ही मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंट विटारा के लिए भी ADAS तकनीक उपलब्ध कराये जाने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही New Scoda Suv में 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, इलैक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकऔर सनरूफ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें… 32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी

New Skoda Compact SUV 2025 Design & Engine
Skoda New Compact Suv में 1.0L , 1.5L या 1.0L TSI पेट्रोल इंजन में से कोई एक इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है और यह सभी इंजन पावर फुल क्षमता के साथ आते है।
Skoda New Compact SUV 2025 Launch Date And Price
बता दें कि स्कोडा कम्पनी ने अभी तक New Skoda Compact SUV एसयूवी को लेकर लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है यह एसयूवी अगले साल यानी वर्ष 2025 में लॉन्च (Launch) हो सकती है। वहीं इसकी कीमत (Price) की बात करें तो अभी कीमत के बारे में भी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि स्कोडा इंडिया कम्पनी ने अपनी Slavia और Kushaq मॉडल के लिए सुरक्षा को देखते हुए अपडेट का ऐलान किया था और इसी के चलते कम्पनी ने दोनों मॉडल के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग को शामिल कर लिया है। ऐसा कम्पनी ने MY 2024, India 2.0 उत्पाद पोर्टफोलियों के तहत किया है।
अब ग्राहकों को इन वेरिएंट को खरीदने के दौरान 6 एयरबैग पर अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, यानी मौजूदा कीमत पर कार को उपलब्ध कराया जायेगा।
ये भी पढ़ें…
1.20 करोड़ रुपये में BMW i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार
Mercedes Benz ने किया G-Class Electric SUV का खुलासा, 116kwh का बैटरी