महिन्‍दा लेकर आई XUV700 AX5 Select Variant, कम कीमत में मिल रहे प्रीमियम फीचर्स

mahindra XUV700 AX5 Select Variant Launched

  • दो इंजन विकल्‍प के साथ होगी उपलब्‍ध
  • कम कीमत में मिलते प्रीमियम फीचर्स
  • 26.03 सेमी का एचडी सुपरस्‍क्रीन

Mahindra XUV700 AX5 Select Variant Launched: भारतीय कार निर्माता कम्‍पनी महिन्‍द्रा ने XUV700 का नया वेरिएंट AX5 सिलेक्‍ट (AX5 S) को बाजार में उतार (Launch) दिया है। यह वेरिएंट AX3 और AX5 के बीच का है, जिसमें पहले से ज्‍यादा अतिरिक्‍त सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही इस वेरिएंट में अच्‍छी कीमत पर प्रीमियम फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि XUV700 AX5 Select वेरिएंट में उपलब्‍ध कराये गये फीचर्स महंगी गाडि़यों में ही देखे जाते हैं और वहीं Mahindra कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कार देने जा रही है। इस तरह के बदलाव महिन्‍द्रा समय-समय करती रहती है।

हाल ही में महिन्‍द्रा कम्‍पनी ने ज्‍यादा फीचर्स के साथ AX7L ट्रिम में Blaze संस्‍करण को लॉन्‍च किया था। इस ब्‍लेज मॉडल में डुअल टोन, लाल एक्‍सेंट और ब्‍लेज लाल रंग के बाहरी डिजाइन और इसका इसका इंटीरियर डिजाइन ब्‍लैक कलर के साथ बोल्‍ड लुक में काफी आकर्षक लग रहा था।

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 AX5 Select Variant इंजन

महिला XUV700 AX5 S (सिलेक्‍ट) दो इंजन (Engine) विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध होता है, जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 200 एचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। वहीं दूसरे इंजन में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें… धूम मचाने आ रहा Mahindra Scorpio N का Adventure वेरिंएट, जानकारी का हुआ खुलासा  

साथ ही अलग-अलग राज्‍यों में यह इंजन 155 एचपी पावर और 360 एनएम टॉर्क एंट्री लेवल और 185 एचपी और 420 एनएम (AT के साथ 450 एनएम) हाई स्‍पेक वेरिएंट के विकल्‍प में है। दोनों इंजनों में 6 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के ऑप्‍शन में आता है।

Specification2-litre turbo-petrol2.2-litre diesel
Power200 PS156 PS/ 185 PS
Torque380 Nm360 Nm/ 450 Nm
Transmission6-speed MT, 6-speed AT6-speed MT/ 6-speed MT, 6-speed AT

Mahindra XUV700 AX5 Select Variant Price

महिन्‍द्रा के नए वेरिएंट की कीमत (Price) 13.99 लाख रुपये से शुरूआत होती है और यह अधिकतम 26.99 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक जाती है। इस नए वेरिएंट का मुकाबला (Rivals) टाटा सफारी, टाटा हैरियर, हेक्‍टर प्‍लस, हुंडई अल्‍काजार, जीप कम्‍पास और एमजी हेक्‍टर जैसी एसयूवी से होने जा रहा है।  

VariantAX5 SelectAX5Difference
Petrol MTRs 16.89 lakhRs 18.19 lakh(Rs 1.30 lakh)
Petrol ATRs 18.49 lakhRs 19.79 lakh(Rs 1.30 lakh)
Petrol MT ERs 17.39 lakhRs 18.69 lakh(Rs 1.30 lakh)
Diesel MT (185 PS)Rs 17.49 lakhRs 18.79 lakh(Rs 1.30 lakh)
Diesel MT E (185 PS)Rs 17.99 lakh
Diesel ATRs 18.99 lakhRs 20.39 lakh(Rs 1.40 lakh)
________Price Highlight

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mahindra XUV700

XUV700 AX5 Select Variant फीचर्स

XUV700 AX5 Select Variant के फीचर्स में स्‍काईरूफ के साथ 26.03 सेमी का एचडी सुपरस्‍क्रीन दिया गया है। इस एसयूवी में पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन दिया गया है जिससे कार को बिना चाबी के स्‍टार्ट किया जा सकता है। यह कार 7 सीटर है। इसके अलावा XUV700 AX5 Select Variant Features में एड्रीनोएक्‍स कनेक्‍ट, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले, अमेजन एलेक्‍सा, एलईडी टेललाइट, एलईडी डीआरएल, पूरे आकार का व्‍हील कवर और फॉलो मी होम हैडलैम्‍प मिलता है।

ये भी पढ़ें…

Naga Chaitanya Buy New Car: साउथ सुपरस्‍टार नागा चैतन्‍य ने खरीदी इतनी महंगी कार, कीमत सुन उड़ जायें

New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

Leave a comment