OPPO F27 Pro+ 5G: कम्पनी ने अपने ‘F सीरीज’ के नए फोन की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है और साथ ही फीचर्स की सभी जानकारी को भी साझा कर दिया है।
नए फोन में 6.7 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलेगी
ओपो कम्पनी अपनी ‘F सीरीज’ की नेक्स्ट जनरेशन के साथ फिर से बाजार में आ गई है। साथ ही कम्पनी नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को किफायती दाम में लॉन्च करेगी। OPPO द्वारा घोषणा कर दी गई है कि कम्पनी OPPO F27 Pro+ 5G फोन को जून माह में लॉन्च करेगी।
कम्पनी द्वारा कहा जा रहा है कि यह फोन IP69 रेटिंग वाला देश का पहला फोन होगा और इसके साथ ही कम्पनी ने इसको नया नाम “ Monsoon Ready Smartphone” दिया है।
OPPO F27 Pro+ 5G लॉन्च डेट इण्डिया (Launch Date in India)
Oppo F27 Pro सीरीज का नया फोन जून माह की 13 तारीख को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जायेगा। कम्पनी द्वारा बताया गया है कि इस नई सीरीज के तहत OPPO F27 Pro Plus फोन को लॉन्च किया जायेगा। ओपो के इस फोन की लॉन्चिंग को कम्पनी के ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइट दिखाया जायेगा।
इसके अलावा जानकारी मिलती है कि यह फोन दो कलर (Colour) के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें मिड नाइट नेवी (Midnight Navy), डस्क पिक (Dusk Pink) कलर शामिल होंगे।
मजबूती के साथ वाटर प्रूफ भी
ओपो एफ27 प्रो प्लस (OPPO F27 Pro+ 5G) फोन IP68, IP66 और IP69 की रेटिंग के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। इस मोबाइल की खासियत यह है कि यदि इसे 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबो दिया जाये तो भी यह पूरे सही तरीके से काम करता रहेगा। इस नए वाटरप्रूट (Waterproof) फोन को Mil-STD-810H की मिलिट्री ग्रेट का सर्टिफिकेट मिला हुआ है। इस फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ‘कोर्निंग गोर्रिल्ला ग्लास विक्टस 2’ (Corning Gorilla Glass Victus 2) की चढ़ी हुई है।
A phone that stays brand new after every wash?
— OPPO India (@OPPOIndia) June 6, 2024
Introducing India's first IP69 rated phone @ShreyasIyer15, it's your turn to #DareToFlaunt the #OPPOF27ProPlus5G pic.twitter.com/MvCaHueq6N
OPPO F27 Pro+ 5G डिस्प्ले और परफॉर्मेंस (Display And Performance)
F27 Pro सीरीज के इस नए फोन में 6.7 इंच की FHD+ स्क्रीन दी जायेगी। यह स्क्रीन 3D Curved Amoled डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा परफॉर्मेंस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिलती है कि इसमें मीडिया टेक Dimensity 7050 चिपसेट मिल सकता है, जिसमें “ऑक्टा कोर प्रोसेसर” के साथ 2.6 GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने की क्षमता है।
स्पेशिफिकेशन pecification) | फीचर्स (Features) |
स्क्रीन साइज | 6.7 इंच |
कैमेरा | 64 |
बैटरी | 5000Amh |
लॉन्च तारीख | 13 जून 2024 |
OPPO F27 Pro+ 5G कैमरा और बैटरी (Camera And Battery)
मिली जानकारी के अनुसार इस नए 5G फोन में 64MP कैमरा दिया जा सकता है और 2MP का दूसरा सेंसर मौजूद होगा। दोनों कैमरा फोटोग्राफी के लिए शानदार माने जाते हैं। वहीं सेल्फी हेतु 8MP फ्रंट केमरा मौजूदा होगा। इसके अलावा OPPO F27 Pro+ 5G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 67w पावर के चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा, जिससे बैटरी को फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
इन्हें भी पढ़ें….
Samsung Galaxy S24 Ultra एक और नए कलर ‘टाइटेनियम यल्लो’ के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत