
- एयरो ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन के साथ मिलेंगे अलॉय व्हील
- साल 2026 में हुंडई लायेगी दूसरी इलैक्ट्रिक कार
Hyundai Creta EV: भारतीय बाजार में हुंडई की कारें धमाल मचा रही है। उनमें एक नाम हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का भी है। मार्केट में हुंडई क्रेटा की ज्यादा डिमांग के चलते कम्पनी इसका नया संस्करण ‘क्रेटा फेसलिफ्ट’ भी लॉन्च कर चुकी है। फेसलिफ्ट एडिशन आधुनिक तकनीक पर आधारित अपडेटेड मॉडल है।
वहीं अब कम्पनी पहले ही हुडई क्रेटा के लिए इलैक्ट्रिक संस्करण की घोषणा कर चुकी है और अब कम्पनी ने इसके लिए लॉन्च तारीख (Hyundai Creta EV Launch Date) का एलान भी कर दिया है। तो चलित जानते हैं। Hyundai Creta EV की लॉन्च तारीख और स्पेशिफिकेशन के बारे में।
बता दें कि हुंडई क्रेटा ईवी का उत्पादन उसी प्रोडक्शन यूनिट पर किया जायेगा जिस पर क्रेटा का उत्पादन किया गया है। साथ ही Creta EV में मौजूदा क्रेटा से कई समानताएं देखने को मिलेगी, जिस कारण क्रेटा ईवी की लागत नियंत्रित हो पायेगी। इसके अलावा क्रेटा ईवी को अलग पहचान देने के लिए उसे काफी मोडिफाइड भी किया गया है और कई फीचर्स बदलाव भी किये गये हैं।

कब लॉन्च होगी (Hyundai Creta EV Launch Date? )
हाल ही में एक मीडिया कॉल के दौरान हुंडई मोटर्स इंडिया के सीईओ ‘तरुण गर्ग’ द्वारा बताया गया कि “ साल 2024 के अंत तक हुंडई केटा EV का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। और एसयूवी जनवरी 2025 में लॉन्च (Launch Date) हो जायेगी है। एसयूवी का उत्पादन कोरियाई ब्रांड के तहत किया जायेगा।
बता दें कि आगामी हुंडई Creta EV का परीक्षण भारत के साथ-साथ विदेशों में भी तेजी से किया जा रहा है। वहीं आने वाली मिडसाइज क्रेटा ईवी एसयूवी ‘कर्व ईवी’ को टक्कर देगी।”
हुंडई क्रेटा ईवी स्पेशिफिकेशन (Specification)
हुई क्रेटा EV सामान्य एसयूवी की तुलना में सूक्ष्म बदलाव देखने को मिलने जा रहे हैं। इसमें ग्रिल ओपन की बजाय बंद होगा और दोनों तरफ बम्पर में भी बदलाव देखा जा सकेगा। इसमें नए अपडेट में एयरो ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन के साथ अलॉय व्हील उपलब्ध होने वाले हैं और स्टीयरिंग व्हील और सेंटल कंसोल में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
नोट : हुंडई क्रेटा ईवी के अन्य स्पेशिफिकेशन और फीचर्स के बारे आप यहां पढ़ें…

हुंडई क्रेटा ईवी बैटरी पैक और मोटर (Battery Pack And Moter)
मिली जानकारी के अनुसार हुंडई इंडिया (Hyundai India) क्रेटा ईवी की मोटर से 138 hp पावर और 255 nm टॉर्क जनरेट करेगी। साथ ही इसमें 45 kwh बैटरी पैक मिलने जा रहा है। यह बैटरी पैक MG ZS EV और मारुति eVx से भी छोटा होगा। इसमें ‘कोना इलैक्ट्रिक’ कार के जैसा फ्रंट माउंटेड चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई इंडिया क्रेटा ईवी में दी जाने वाली मोटर्स को पहले विदेशों में उपलब्ध कराई जाने वाली ‘कोना इलैक्ट्रिक’ कार के साथ साझा किया जायेगा।
टॉर्क | 255 Nm |
पावर | 138 hp |
बैटरी पैक | 45 kwh |
नोट : Hyundai Creta EV डिजाइन और फीचर्स हुए लीक, जासूसी छवियां आई सामने
साल 2026 में हुंडई लाने जा रही कॉम्पैक्ट EV
बता दें कि, एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि कम्पनी क्रेटा ईवी के बाद मास मार्केट में एक कॉम्पैक्ट ईवी लाने जा रही है जिसको साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कम्पनी का ल्क्ष्य 2030 तक ग्लोबल मार्केट को 5 इलैक्ट्रिक कारें देना है। और साथ ही, कम्पनी के लिए अभी प्राथमिकता ईवी वाहनों का निर्माण करना है लेकिन कम्पनी हाईब्रिड वाहनों की ओर सम्भावित कदम बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है।
हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत (Price)
बात करें हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत (Hyundai Creta EV Price) की तो इसको लेकर अभी कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अनुमान के आधार इस ईवी को 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।