
- तीन कलर वेरिएंट में मिल रहा स्कूटर
- 93,730 रुपये की शुरूआती कीमत
Yamaha Fascino S 2024 : जापानी वाहन निर्माता कम्पनी यामाह (Yamaha) अपनी बाइक और स्कूटरों में नई तकनीक के फीचर्स और धांसू इंजन देने वाली कम्पनी के रूप में जानी जाती है। हाल ही में कम्पनी ने अपना नया और अपडेटेड स्कूटर Yamaha Fascino S 2024 को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में ’आंस बैक’ नाम का एक खास फीचर का इस्तेमाल किया गया है।
Yamaha Fascino S Price And Colour (कलर और कीमत)
यामाह फसिनो एस (Yamaha Fascino S) की कीमत (Price) कलर वेरिएंट के आधार पर भिन्न है। यह स्कूटर तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें मैट ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और मैट रेड कलर शामिल हैं। Yamaha Fascino S के मैट ब्लेक और मैट रेट कलर वेरिएंट की कीमत (Price) 93,730 रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं तीसरे कलर वेरिएंट डार्क मैट ब्लू शेड की कीमत 94,530 रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध हो रहा है।
वहीं यामाहा का मौजूदा ‘फैसिनो स्कूटर’ 68.75 की माइलेज के साथ, 82,580 रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्ध होता है और अधिकतम कीमत 93,380 रुपये (एक्स शोरूम) है।

Yamaha Fascino S फीचर्स
Yamaha Fascino S स्कूटर (Scooter) में कई ऐसे एडवांस फीचर् (Features) कराये हैं जो इसे खास बनाते हैं। इसमें ‘आंसर बैक’ फीचर्स दिया गया है। यह फीचर्स मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से स्कूटर को एक्सेस करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप आसानी से अपने स्कूटर को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा।
एप्पलीकेशन इस्टॉल के बाद, इसमें आंसर बैक का बटन दिखाई देता है। जैसे ही आप इस बटन को क्लिक करते हैं तो आपके स्कूटर के दोनों इंडिकेटर्स की लाइट ब्लिंक करेगी और उसके थोड़ी देर बाद हॉर्न भी बजने लगेगा। यह सुविधा आपके स्कूटर के कहीं पर भी होने पर आपको पता चल जाता है। इसके अलावा ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप बटन और साइलेंटर स्टार्टर दिया गया है।
Yamaha Fascino S इंजन
Yamaha Fascino S स्कूटर में 125cc एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन (Engine) मिलता है। यह इंजन 8.04 की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस स्कूटर में 5.2 लीटर फ्यूल एक बार में भरवाया जा सकता है। Yamaha Fascino S स्कूटर का कुल वजन 99 किलोग्राम है। इसके अलावा इस स्कूटर में 12-10 इंच के अलॉय व्हील दिये गये हैं। साथ ही इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। सुरक्षा की दुष्टि से स्कूटर में डिस्क/ड्रम ब्रेक भी ऑप्शन के तौर लगवाए जा सकते हैं।
Specification | Value |
इंजन | 125cc एयर कूल्ड |
फ्यूल टैंक | 5.2 लीटर |
वजन | 99 किलोग्राम |
बता दें कि यामाह Fascino S का वर्तमान समय में प्रतिद्वंदी, ‘टीवीएस ज्यूपिटर 125, होंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी 125 और बर्गमैन स्ट्रीट 125 से मुकबला होता है। सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत 97,883 रुपये और होंडा एक्टिवा 125, 82,634 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होता है।
इन्हें भी पढ़ें…
मात्र 2900 रुपये घर ले जायें TVS Raider 125 Bike, जानें on Road Price के साथ EMI