
- डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लाइनअप से भी कम कीमत में उपलब्ध
BMW R 1300 GS Bike Launch: महंगी बाइकों को शौक रखने वालों के लिए भारतीय बाजार में एक और बाइक आ गई है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपनी बाइक आर 1300 जीएस बाइक को लॉन्च (Launched) कर दिया है। इसको अन्य बाइकों की तुलना में प्रतिद्वंदी कीमत पर लॉन्च किया गया है। और वहीं पुराने मॉडल की तुलना में इंजन को भी पावरफुल बनाया गया है और कम्पनी की पॉपुलर बाइक 1250 से भी 1300 GS बाइक का वजन कम है।
BMW R 1300 GS Bike इंजन और फीचर्स
BMW R 1300 GS मोटरसाइकिल में 13.3:1 कम्प्रेशर रेशियो वाला 1300 सीसी, ट्विन सिलिंडर इंजन (Engine) उपलब्ध हो रहा है। यह इंजन 7750 आरपीएम पर 145 एचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 149 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। लेकिन वहीं पुराने मॉडल में 1254 सीसी का इंजन मिलता था, जिसमें 134 एचपी पावर और 143 एनएम टॉर्क मिलता था। BMW R 1300 GS Bike में 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका 237 किलोग्राम का है, जो कम्पनी की पॉपुलर बाइक 1250 से 12 kg का वजन कम है।

बता दें कि अर्न्राष्ट्रीय बाजारों में BMW R 1300 GS Bike में स्पोक्ड रिम और अलॉय व्हील उपलब्ध होते हैं, लेकिन भारत में यह क्रॉस स्पोक्ड ट्यूबलेंस व्हील में उपलब्ध हो रही है। सभी भारत सपेक 1300 जीएस बाइक में इलैर्क्टॉनिक विंडस्क्रीन, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड और प्रो राइडिंग मोड के साथ बहुत कुछ शामिल किया गया है।
इसके साथ ही, बेस लाइट व्हाइट को सभी 1300 जीएस बाइक में टूरिंग पैकेज स्टैंण्डर्ड के रूप में उपलब्ध कराया गया है, जिसके अन्तर्गत पैनियर माउंट, अडेप्टिव हैडलाइट, नकल गार्ड एक्सटेंडर, जीपीएस डिवाइस हेतु माउंट और क्रोमेड एग्जॉस्ट हैडर पाइप आते हैं। और ट्रिपल ब्लैक वेरिएंट देश में एकमात्र ऐसा वेरिएंट है, जो वैकल्पिक अडेप्टिव राइट हाइट फीचर्स से जोड़ा गया है।
BMW R 1300 GS Bike में और कया-क्या शामिल किया गया है और आप कौन से अतिरिक्त उपकरण लगा सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी के लिए BMW मोटरराड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
BMW R 1300 GS कीमत
बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस की कीमत (Price) की बात करें तो यह 20.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। वहीं हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल जो कि 24.64 लाख रुपये और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लाइनअप (21.48 लाख रुपये से 31.48 लाख रुपये तक) में उपलब्ध होती है। BMW R 1300 GS Bike काफी प्रतिस्पर्धी कीमत में आती है। इस कार डिलीवरी कम्पनी इसी महीने शुरू कर सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
नए अवतार के साथ लॉन्च हुई Yamaha R15 V4 2024, पहले से ज्यादा धांसू लुक और शानदार माइलेज
मात्र 2900 रुपये घर ले जायें TVS Raider 125 Bike, जानें on Road Price के साथ EMI