Bajaj Pulsar N160 : बजाज ने नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘बजाज पल्सर N160’ है। इसके अलावा कम्पनी ने अपने अन्य मॉडल पल्सर 125, 150 और 220 F को भी अपडेट किया है।

- सुरक्षा की दृटि से नई ABS को जोड़ा गया
- डिजाइन में भी किया गया बदलाव
UPDATED Bajaj Pulsar N160 Launched: दिग्गज बाइक निर्माता कम्पनी कम्पनी ‘बजाज’ भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसकी मोटरसाइकिलें भारत में अलग ही पहचान रखती हैं। बता दें कि बजाज सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में पल्सर बाइक’ (Bajaj Pulsar) का नाम शामिल हैं। बजाज पल्सर के बाजार में आने के बाद से कम्पनी ने इसे कई बार अपडेट किया है या फिर कम्पनी नया वेरिएंट लेकर आती रही है।
अब कम्पनी ने फिर एक बार इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘बजाज पल्सर N160’ (Bajaj Pulsar N160) है। इसके अलावा कम्पनी अपने अन्य मॉडल पल्सर 125, 150 और 220 F को भी अपडेट किया है। इन सभी बाइकों को बेहतर कनेक्टिविटी और नए ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है।
2024 Bajaj Pulsar N160 फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
बजाज पल्सर एन160 बाइक में आधुनिक तकनीक (Features) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अन्तर्गत आप अपने मोबाइल फोन को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते है और जहां आपको जाना है, उसका ‘मैप’ हैंडल के बीच मौजूद स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट कंसोल) पर देख सकते हैं। यह सुविधा आपकी यात्रा को काफी आरामदायक बनाती है।

इसके अलावा Bajaj Pulsar N160 Bike के ग्राफिक्स स्टिकर्स में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं और बाइक में 33mm गोल्ड कलर का UST फॉर्क्स भी उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही, रोड की अलग-अलग परिस्थितियों में बाइक को चलाने के लिए रोड और ऑफ रोड मोड के लिए 3 ABS की सुविधा दी गई है। यह सुविधा तेज बाइक चलाने या फिर बारिश के मौसम या गड्ढों की परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक बाइक चलाने में मदद करते हैं।
Bajaj Pulsar N160 कीमत
नइ अपडेटेड बजाज पल्सर एन160 बाइक की कीमत की बात करें तो यह पहले के मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी है। इसकी वर्तमान में कम्पनी द्वारा निर्धारित की गई कीमत (Price) 1,39,693 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Bajaj Pulsar N160 इंजन
नई पल्सर N160 में 164.82cc ऑयल कूल्ड इंजन (Engine) उपलब्ध होता है जो 8750 rpm पर 11.7 किलोवाट का पावर जनरेट करता है। बता दें कि बजाज की पल्सर N160 की सभी बाइकों में यही इंजन दिया गया है।

इसमें सुरक्षा की दृष्टि के लिए, सडक की अलग-अलग परिस्थितियों से संभलने के लिए डुअल चैनल ABS सुविधा का इस्तेमाल किया गया है और दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक उपलब्ध होते हैं।
अपडेटेड पल्सर 125, 150 और 220 F स्पेशिफिकेशन
बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N160) की तर्ज पर पल्सर 125, 150 और 220 F को अपडेट किया गया है। इन सभी मॉडल्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। इसके माध्यम से अपने फोन के द्वारा के बाइक के सेंटर कंसोल स्क्रीन को कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे आप किसी भी रास्ते का मैप देख सकते है। और साथ ही दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया है और बाइक में नए ग्राफिक्स डिजाइन को दिया गया है।
बता दें कि, पल्सर 125 बाइक में कार्बन फाइबर सिगंल वेरिएंट, 150 बाइक सिंगल डिस्क ब्रेक और 220 F के बाइक के सभी वेरिएंट में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें…
नए अवतार के साथ लॉन्च हुई Yamaha R15 V4 2024, पहले से ज्यादा धांसू लुक और शानदार माइलेज