धोनी के फैंस के लिए Citroen C3 Aircross DHONI Edition लॉन्‍च, खास सुविधाओं के साथ 100 यूनिट ही बेचगी कम्‍पनी   

Citroen C3 Aircross DHONI Edition launched for Dhoni fans, the company will sell only 100 units with special features

  • सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की तुलना में धोनी एडिशन में किए गए कई बदलाव
  • धोनी एडिशन में मिल रहा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: सिट्रोन इंडिया कम्‍पनी ने अपना नया मॉडल ‘सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन’ को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। कम्‍पनी ने इसका नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी के नाम से रखा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस एडिशन का निर्माण क्रिकेट फैंस के लिए लिए किया गया है और इसके डिजाइन को भी खास रखा गया है। कम्‍पनी ने Citroen C3 Aircross Dhoni Edition में मौजूदा सिट्रोन सी3 एयरकॉस की तुलना में काफी बदलाव किये हैं और साथ ही इसमें कस्‍टम एसेसरीज भी उपलब्‍ध कराई जा रही है। सिट्रोन इंडिया कम्‍पनी इस धोनी एडिशन (Dhoni Edition) की मात्र 100 यूनिट को ही बाजार में बेचेगी।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition स्‍पेशिफिकेशन

सिट्रोन के इस धोनी एडिशन को क्रिकेट फैंस के लिए खास बनाया गया है। इसमें कम्‍पनी ग्राहकों को कस्‍टम एसेसरीज भी लगवाने की सुविधा (Specification) भी दे रही है। साथ ही C3 Aircross Dhoni Edition में धोनी डिकल्‍स, फ्रंट डेशकैम, इल्‍यूमिमिटैड सिल प्‍लेट और कलर को‍ऑर्डिनेटेड सीट कवर और कुशन उपलब्‍ध होने जा रहे हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… सस्‍से में मिल रहा Skoda Kushaq onyx ऑटोमेटिक वेरिएंट, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्‍च

वहीं कम्‍पनी द्वारा बेची जाने वाली 100 यूनिट कारों में से एक कार पर एमएस धोनी के द्वारा साइन किया गया ग्‍लब्‍स भी उपलब्‍ध कराया जायेगा। और कम्‍पनी सभी कारों के अंदर खास गिफ्ट भी देने जा रही है।

वहीं इसके फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 7 इंच का डिजिटल क्‍लस्‍टर मिलने वाला है। वहीं सेफ्टी (Safety features) की दृष्टि से इसमें डुअल फ्रंट ऐयरबैग, रिवर्स पार्किग कैमरा और ABS, EBD, ESP, TPMS जैसी सुविधा मिलने जा रही है।

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition कीमत

सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस धोनी एडिशन की कीमत (Price) बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 11.82 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं सिट्रोन सी3 एयरकॉस के मौजूदा मॉडल की कीमत की शुरूआत 8.99 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से होती है।  

Citroen C3 Aircross Dhoni Edition पावरट्रेन

सिट्रोन के नए Dhoni Edition में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 110 एचपी की पावर देता है। साथ ही यह इंजन 18.5 किलोमीटर का माइलेज (Mileage) देने में सक्षम है। और यह कार 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इंजन सपेशिफिकेसन
इंजन1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल
पावर110 एचपी
टांसमिशन6 स्‍पीड मैनुअल
___________Engine Highlighs

Leave a comment