Moto G85 5G : जल्‍द लॉन्‍च होगा 32MP सेल्‍फी कैमरे वाला ‘मोटो जी85 5G’ शानदार फोन, मिलेगी 8GB रैम, फीचर्स हुए लीक

Moto G85 5G Mobile फोन जल्‍द ही भारतीय मार्केट में लॉन्‍च होने जा रहा है। फीचर्स डिटेल लीक हो चुके हैं। 32 MP का पावरफुल फ्रट कैमरा दिया जा सकता है।

Moto G85 5G: 'Moto G85 5G', a great phone with 32MP selfie camera will be launched soon, will have 8GB RAM, features revealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • लीक के माध्‍यम से जानकारी आई सामने
  • 2024 के अन्‍त तक लॉन्‍च होने की उम्‍मीद

मोटो जी85 5जी फोन जल्‍द ही भारतीय मार्केट में लॉन्‍च होने जा रहा है। हालांकि कई रिपोर्टों के माध्‍यम से इसके डिजाइन और फीचर्स डिटेल लीक हो चुके हैं। यह काफी शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ भारत के मार्केट में आयेगा।

हालांकि माना जा रहा है कि यह फोन पहले चीन के बाजारों में लॉन्‍च किया जायेगा और उसके बाद अन्‍य बाजारों में Moto G85 5G फोन बेचने के लिए उपलब्‍ध होगा। सम्‍भावना है कि यह मोबाइल फोन 2024 के अन्‍त तक बाजार में आ सकता है। तो चलित जानते हैं Moto G85 5G के डिजाइन और फीचर्स के बारे में।

Moto G85 5G स्‍पेशिफिकेशन

नए Moto G85 5G फोन की लीक डिटेल में कुछ जानकारी सामने (Features) आई है, जिसके अन्‍तर्गत इस फोन में 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलने जा रही है। और इसकी बैटरी भी काफी दमदार होने जा रही है, इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी (Battery) दी जायेगी और साथ ही इसमें 33 वाट का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने जा रहा है।

Moto G85 5G
वहीं कैमरे की बात करें तो Moto G85 5G Mobile में 50 MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है और 32 MP का पावरफुल फ्रट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सम्‍भावित तौर पर इसमें 6.67 इंच का Poled  डिस्‍प्‍ले दिये जाने की सम्‍भावनाएं जताई जा रही है, जिसमें FHD+ रिजोल्‍यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। साथ ही इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 6s तीसरी जनरेशन का प्रोसेसर 2.3 GHz क्‍लॉक स्‍पीड के साथ मिलने की उम्‍मीद है।  
प्राइमरी कैमरा50 MP
सेल्‍फी कैमरा32 MP
बैटरी 5000 mAh
प्रोसेसरक्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 6s तीसरी जनरेशन
डिस्‍प्‍ले6.67 इंच का Poled 
__________Features Highlights

Moto G85 5G कीमत

Moto G85 5G की सम्‍भावित कीमत (Moto G85 5G Price) की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोट्र्स से जानकारी मिली है कि यह फोन 27000 रुपये की कीमत में लॉन्‍च हो सकता है। बता दे कि Moto G85 के लॉन्‍च के समय इसकी शुरूआती कीमत 18,999 रुपये थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment