OLA Bike 2026 : ओला इलैक्ट्रिक कम्पनी बड़े पैमाने पर इलैक्ट्रिक बाइक सेगमेंट कदम रखने की योजना है। वर्ष 2026 की पहली छमाही में Ola Electric Bike लॉन्च करने को लेकर तैयारी कर रही है।

- ओला इलैक्ट्रिक की टू व्हीलर मार्केट में 30 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी
- ओला पहले ही कर चुकी है चार बाइकों के नाम का एलान
Ola Bike 2026: इलैक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग के चलते कई कम्पनियों इलैक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रहे हैं। वही भारत देश में सड़कों पर कई जगह इलैक्ट्रिक स्कूटरों को चलते हुए देखा जा सकता है तो वहीं अब कई कम्पनियों इलैक्ट्रिक बाइकों की तैयारियों में जुट गई हैं।
इसी के मद्देनजर ‘ओला इलैक्ट्रिक’ (Ola Electric) कम्पनी दुनियाभर के बाजारों में अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। भारत के बाजारों में सबसे ज्यादा इलैक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड Ola Electric Scooter की ही है। अब कम्पनी जल्द इलैक्ट्रिक बाइक (Ola Bike) सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। इसके लिए Ola ने तैयारियों शुरू कर दी है।
ओला इलैक्ट्रिक कम्पनी बड़े पैमाने पर इलैक्ट्रिक बाइक सेगमेंट कदम रखने की योजना है। लेकिन वर्तमान में कम्पनी चार इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का पोर्टफोलियों विकसित करने पर काम कर रही है। कम्पनी आगामी वर्ष 2026 की पहली छमाही में Ola Electric Bike लॉन्च (Launch Date) करने को लेकर तैयारी कर रही है।

कम्पनी ने कराया तीन इलैक्ट्रिक OLA Bike के डिजाइन का पेटेंट
कम्पनी द्वारा पिछले वर्ष चार इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिलें डायमंडहेड, रोडस्टर, क्रूजर और एडवेंचर को जनता के सामने रखा था। कम्पनी द्वारा अपने आईपीओ लॉन्च के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस में बताया कि “ हम उम्मीद करते हैं कि साल 2026 की पहली छमाही के दौरान Electric Ola Bike की डिलीवरी शुरू कर दी जायेगी। हम अपने पोर्टफोलियों में और अधिक विस्तार करने की योजना पर काम कर है, ताकि बडे स्तर पर इलैक्ट्रिक बाइकों को शामिल किया जा सके।बता दें कि Ola कम्पनी द्वारा हाल के समय में तीन इलैक्ट्रिक बाइकों के डिजाइन के साथ रिमूबेबल इलैक्ट्रिक बैटरी का पेटेंट कराया गया है।
वहीं, कम्पनी का कहना है कि “सीमित विकल्पों के कारण इलैक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की पहुंच एक प्रतिशत से भी कम हो चुकी है, जिसमें 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य वाले सेगमेंट में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स की महत्वपूर्ण् भूमिका है। वहीं आरएंडडी के साथ एडवांस तकनीक के कारण लोकप्रिय मूल्य सेगमेंट में आपूर्ति और मजबूत होगी और ईवी सेगमेंट में और बढ़ोत्तरी होने की सम्भावनाएं हैं।“
