मचेगा गदर ! Yamaha RX100 अपने धूं-घड़ाके के पुराने अंदाज में फिर से होगी लॉन्‍च, लेकिन आड़े आ रही समस्‍या

यामाहा कम्‍पनी जल्‍द भारतीय मार्केट में ‘Yamaha RX100 Bike’ लॉन्‍च (Launch) करने जा रही है। पर कम्‍पनी को पहले जैसी परफॉर्मेंस के लिए कठिनाईओं का सामना करना पड़ रहा है। 

There will be a riot! Yamaha RX100 will be launched again in its old style of thunder

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • कम्‍पनी को यामाहा RX100 निर्माण में करना पड़ रहा कठिनाईयों का सामना
  • साल 2003 में प्रदूषण के कारण किया गया था बंद
  • वैकल्पिक इंजन के साथ हो सकता है मोटरसाइकिल का निर्माण  

जापान की दिग्‍गज दोपहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी यामाह (Yamaha) की बाइक ‘RX100 Bike’  को शायद ही कोई नहीं जानता हो। पहले हर किसी की जुवान पर इस बाइक का नाम शुमार था। इसकी शानदार परफार्मेंस और आवाज के कारण आज भी कई लोग इस बाइक के दीवाने हैं। अपनी बुलन्‍द धूं-धड़ाके की आवाज से पूरे भारत में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।

Yamaha RX100’ ने दोपहिया सेगमेंट में यामाह कम्‍पनी की मजबूत नींव रखी थी। कम्‍पनी ने इसे साल 2003 तक बाजार में बेचा और उसके बाद इसे चलन से बंद कर दिया था। अब एक बार फिर से यामाह की यह बाइक सड़कों धू-धड़ाका करते हुए देखी जा सकेगी। अब ग्राहक ‘Yamaha RX100’ के बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कम्‍पनी को इसके निर्माण में कुछ कठिनाइओं का सामना करना पड़ रहा है।

Yamaha RX100 Bike
ये भी पढ़ें…नए अवतार के साथ लॉन्‍च हुई Yamaha R15 V4 2024, पहले से ज्‍यादा धांसू लुक और शानदार माइलेज

बाइक बनाने को लेकर समस्‍या का सामना करना पड़ रहा

कुछ समय पहले Yamaha कम्‍पनी की ओर से खबरें आई थी कि कम्‍पनी इसे जल्‍द ही लॉन्‍च करने वाली है। लेकिन अब कम्‍पनी की ओर से एक बड़ा बयान आया है। यामाह इंडिया के अध्‍यक्ष ईशिन चिहाना ने बताया कि “कम्‍पनी द्वारा बाइक बनाने को लेकर बड़ी समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कम्‍पनी समस्‍या को हल करने पर काम कर रही है और जल्‍द ही सभी चुनौतियों का सामना कर इसे बाजार में लॉन्‍च करेगी“

प्रदूषण उत्‍सर्जन मानदंडों के कारण बंद की बाइक

बता दें कि यामाह इंडिया ने Yamaha RX100’ को इसके इंजनों पर लगे प्रदूषण उत्‍सर्जन मानदंडों के कारण इसे साल 2003 बंद कर दिया था। यह इंजन प्रदूषण फैलाने वाली कैटेगरी में आता था। लेकिन इस बाइक को अपनी अनोखी परफॉर्मेंस के कारण ही इसे अलग पहचान मिली है।

इस बाइक में दो स्‍ट्रोक इंजन के कारण धू-धड़ाक की आवाजें आती थी और साथ ही यह तेज रफ्तार से दौड़ती भी थी। लेकिन अब वर्तमान में आने वाली सभी बाइकों में ज्‍यादातर 4 स्‍ट्रोक इंजन दिया जा रहा है, जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। लेकिन Yamaha RX100’ में दिये जा रहे 2 स्‍ट्रोक इंजन की तरह 4 स्‍ट्रोक इंजन आवाज नहीं कर सकते हैं।

नई Yamaha RX100 पहले जैसी आवाज देने में आ रही कठिनाईयां

अब कम्‍पनी इसी बात को लेकर चिंतित है कि कम प्रदूषण वाले 4 स्‍ट्रोक इंजन पुरानी यामाह RX100 जैसी आवाज नहीं दे पायेंगे। कम्‍पनी के सामने RX100 आवाज देने के लिए कम्‍पनी को कई मानदंडो से खरा उतरने की कई चुनौतियों का सामना करने की कठिनाईयां है। यदि उत्‍सर्जन मानदंडों को पूरा किया जाता है तो नई बाइक में उस तरह की आवाज देना नामुमकिन सा है, जिस कारण ग्राहकों को नई RX100 पसंद ना आने का रिस्‍क हो सकता है।

वैकल्पिक इंजन का होगा प्रयोग और इस समय हो सकती लॉन्‍च

वहीं माना जा रहा है कि कम्‍पनी RX100 को 200cc इंजन के साथ कम्‍पनी इसे मार्केट में ला सकती है। इंजन में पहले जैसी आवाज नहीं मिलेगी, पर मिलती-जुलती आवाज मिल सकती है और ड्राइवर परफॉर्मेंस तो शानदार होगी ही। और साथ ही यह प्रदूषण उत्‍सर्जन मानदंडों को भी पूरा करेगी। इस बाइक के लॉन्‍च को लेकर माना जा रहा है कि यह साल 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्‍च (Launch Date) हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment