तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्‍पनी ने किया नई कार का खुलासा

Bugatti Tourbillon: कम्‍पनी एक बार फिर अपनी नई ‘बुगाटी टूरबिलॉन’ का खुलासा (Revealed) किया है। कम्‍पनी इसे लिमिटेड यूनिट के साथ बिक्री करेगी। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलैक्ट्रिक मोटर्स का इस्‍तेमाल किया गया है।  

Bugatti Tourbillon: Bugatti's new car Tourbillon is coming to create a sensation, priced at 39 crores, company revealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • इस कार में मिल रही पेट्रोल इंजन के साथ इलैक्ट्रिक मोटर्स
  • रूबी, टाइटेनियम और नीलमणि जैसे रत्‍नों का इस्‍तेमाल
  • इंजन 1800 की हार्सपावर की जनरेट करने में सक्षम

यदि तेज रफ्तार कार की बात की जाये तो बुगाटी का नाम सामने आता है। एक बार फिर बुगाटी कम्‍पनी ने अपनी नई कार ‘बुगाटी टूरबिलॉन’ (Bugatti Tourbillon)  को पेश किया है। बुगाटी 8 साल के बाद पहली गाड़ी लेकर आई है। इससे पहले कम्‍पनी ने हाईपर कार ‘चिरॉन’ को लेकर आई थी। चिरॉन ने अपने लॉन्‍च के समय कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे।

अब एक बार फिर बुगाटी अपनी नई कार Tourbillon को लेकर आ रही है। जाहिर है कि जब यह कार लॉन्‍च होगी कार इंडस्‍ट्री में तहलका मचने का जा रहा है। Bugatti Tourbillon कार में पेट्रोल इंजन दिया गया है और साथ ही इलैक्ट्रिक मोटर का भी इस्‍तेमाल किया गया है। बुगाटी की इस कार कीमत (Price) 39 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Bugatti Tourbillon स्‍पेशिफिकेशन

बता दें कि नई कार ‘बुगाटी टूरबिलॉन’ नाम घड़ी में उपस्थित एक मैकेनिज्‍म के आधार पर रखा गया है। इसमें Tourbillon  कार में एक बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है जो कि पहले की तुलना में काफी बड़ा दिखाई देता है। वहीं कम्‍पनी द्वारा बताया गया है कि बुगाटी की इस नई कार को लिमिटेड यूनिट के साथ ही बेचा जायेगा। कम्‍पनी सिर्फ 250 यूनिट कारों की ही बिक्री करेगी।

इन्‍हें भी पढ़ें…सस्‍से में मिल रहा Skoda Kushaq onyx ऑटोमेटिक वेरिएंट, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्‍च

इसके अलावा इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को स्विस घड़ी निर्माताओं द्वारा बनाया गया है। यह लगभग 600 से अधिक भागों के द्वारा बना है, जिसमें रूबी, टाइटेनियम और नीलमणि जैसे रत्‍नों का इस्‍तेमाल हुआ है। 

Bugatti Tourbillon इंजन

Bugatti Tourbillon with Open Door

बता दें कि बुगाटी की कारें हाई परफॉर्मेस वाली कारें होती है। वहीं अब नई Bugatti Tourbillon कार और भी ज्‍यादा पावर के साथ हाई परफॉर्मेंस वाली कार होने जा रही है, क्‍योंकि बुगाटी की कारों में पहले इस्‍तेमाल किया जाने वाला W16 इंजन को V16 इंजन (Bugatti Tourbillon Engine) से बदल दिया गया है। यह कार 1800 की हार्सपावर की जनरेट करने में सक्षम है।

Bugatti Tourbillon इलैक्ट्रिक मोटर

इसके अलावा इसमें इलैक्ट्रिक की 3 मोटर्स का भी प्रयोग किया गया है, जिसमें 2 इलैक्ट्रिक मोटर आगे की तरफ और 1 इलैक्ट्रिक मोटर पीछे की तरफ दी गई है। यह कार सिर्फ इलैक्ट्रिक मोटर पर भी संचालित की जा सकती है, जो 60 किलोमीटर तक दौड़ (Electric Motor Range) सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bugatti Tourbillon कीमत

बुगाटी की हाईपरफॉर्मेस और लक्‍जरी कार टूरबिलॉन की कीमत (Bugatti Tourbillon Price) की बात करें तो यह 39 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्‍ध होगी। 

कम्‍पनी वॉक्‍सवैन ग्रुप से हुई अलग

बता दें कि बुगानी कम्‍पनी ने ‘वॉक्‍सवैगन’ ग्रुप से समझौता खत्‍म कर दिया है। अब वह नई कम्‍पनी ‘रिमाक नेवेरा’ जो कि इलैक्ट्रिक कारें बनाती है, से समझौता कर लिया है। अब कम्‍पनी ने अपना नाम बदलकर ‘बुगाटी रिमाक’ कर लिया है।

Leave a comment