मार्केट में गदर मचाने को लॉन्‍च हुआ BGauss RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर, टॉप वेरिएंट में मिलती 120km शानदार की रेंज

BGauss RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। इस स्‍कूटर को आसानी से कच्‍चे और पक्‍के मार्ग पर आसानी चलाने हेतु डिजाइन किया गया है।

BGauss RUV 350 electric scooter launched to create a stir in the market, top variant offers a fantastic range of 120km

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • BGauss  RUV 350 इलैक्ट्रिक किसी भी मार्ग पर चलने में सक्षम
  • इस स्‍कूटर में मिलते हैं अत्‍याधुनिक फीचर्स
  •  बीगॉस के इस स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 75 किलोमीटर

भारत में इलैक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में एक और स्‍कूटर शामिल हो गया है। भारतीय टू व्‍हीलर वाहन निर्माता कम्‍पनी बीगॉस ने अपना नया BGauss  RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। BGauss कम्‍पनी ने इलैक्ट्रिक स्‍कूटर की प्रतिस्‍पर्धा को देखते हुए इसे किदायती दाम में पेश किया है। इस स्‍कूटर को आसानी से कच्‍चे और पक्‍के मार्ग पर आसानी चलाने हेतु डिजाइन किया गया है।

BGauss के संस्‍था प्रबन्‍ध निदेशक हेमंत काबरा ने लॉन्‍च के अवसर पर बताया कि BGauss RUV 350  को लॉन्‍च करने में हमें खुशी है। यह इलैक्ट्रिक स्‍कूटर शहरी क्षेत्र के चलाने हेतु महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। इस स्‍कूटर में शानदार डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है।

BGauss RUV 350 कीमत और डिलीवरी समय

RUV 350 Electric Scooter की कीमत अन्‍य कम्‍पनियों के इलैक्ट्रिक देखते हुए किफायती दाम में लॉन्‍च किया है। BGauss RUV 350  की शुरूआती कीमत (Price) 1.10 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट की 1.35 लाख रुपये (एकस शोरूम) में उपलब्‍ध होता है।

ये भी पढ़ें… OLA Bike : सबके छक्‍के छुड़ाने आ रही ओला इलैक्ट्रिक बाइक, तीन बाइकों के डिजाइन का कराया पेटेंट, 2026 में होगी लॉन्‍च
BGauss RUV 350 Electric scooter

बीगॉस कम्‍पनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी जुलाई माह से शुरू कर दी जायेगी। साथ ही ग्राहकों को इस Electric Scooter की डिलीवरी बीगॉस के 120 डीलरशिप के माध्‍यम से की जायेगी।

BGauss RUV 350 स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

BGauss RUV 350 में शानदार डिजाइन के साथ बेहतरीन फीचर्स (Features) देखने को मिलते है। इसमें 16 इंच के व्‍हील मिलते हैं जो कि टयूबलेंस टायर के साथ हैं। इसमें 5 इंच का स्‍मार्ट टीएफटी डिस्‍पले, हिल होल्‍ड असिस्‍ट और टर्न बाय टन नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा आगे की तरफ टेलिस्‍कोपिक फोर्क और रियर साइड में शॉक एब्‍जॉर्बर सस्‍पेंशन दिये गये हैं और साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक, फॉल डिटेक्‍शन सिस्‍टम और क्रूज कंट्रोल उपलब्‍ध कराये गये हैं।
BGauss RUV 350 Electric scooter Specification

RUV 350 Electric बैटरी और रेंज

बीगॉस आरयूवी 350 में 3kwh लिथियम LFP की बैटरी (Battery) उपलब्‍ध कराई गई है। इस इलैक्ट्रिक स्‍कूटर का टॉप वेरिएंट एक बार में फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज (Range) देने में सक्षम है। वहीं RUV 350 Exi और RUV 350 EX स्‍कूटर लगभग 90 की रेंज की देता है।

BGauss RUV 350

RUV 350 स्‍कूटर में 3.5kw की इलैक्ट्रिक मोटर उपलब्‍ध होती है। यह 165 एनएम का पीर्क टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसकी टॉप की बात करें तो यह 75 km तक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment