मार्केट में धमाका करने आ रही BMW R 1300 GSA BIKE, हुआ अनावरण, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

BMW R 1300 GSA BIKE is coming to explode in the market, revealed, you will be surprised to know the price

  • बीएमडब्‍ल्‍यू की इस नई बाइक में मिलेगा 30 लीटर का फ्यूल टैंक

BMW R 1300 GSA Bike:  मशहूर लग्‍जरी वाहन निर्माता कम्‍पनी बीएमडब्‍ल्‍यू नई R 1300 GSA बाइक लेकर आ रही है। कम्‍पनी ने इस बाइक का अनावरण (Revealed) कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह बाइक जल्‍द बाजार में दिखाई देगी। यह बाइक R 1300 GS प्‍लेटफार्म पर आधारित है। बीएमडब्‍ल्‍यू की इस नई बाइक में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसे काफी शानदार डिजाइन दिया गया है और यह पावरफुल इंजन के साथ आती है।

BMW R 1300 GSA Bike स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

BMW GSA मॉडल में 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, जोकि स्‍टैंडर्ड बाइक GS की तुलना में 11 लीटर ज्‍यादा बड़ा है। वहीं इसका वजन 269 किलोग्राम का है जो कि यह जीएस बाइक की तुलना 32 किेलोग्राम ज्‍यादा है। R 1300 GSA बाइक की सीट 870-890 मिमी तक ऊंची है। वहीं छोटे कद के व्‍यक्ति को बाइक सीट को एडजस्‍ट करने जैसा फीचर (Feature) भी मिलता है।

R 1300 GSA मोटरसाइकिल को चार वेरिएंट में उपलब्‍ध कराया जायेगा, जिसके अन्‍तर्गत ट्रिपल ब्‍लैक, ऑप्‍शन 719 कराकोरम, ट्रिपल ब्‍लैक और स्‍टेंडर्ड शामिल है। और साथ ही सभी वेरिएंट में चार राइडिंग मोड भी उपलब्‍ध कराये गये हैं। इसके अलावा इसमें हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रडार असिस्‍टेड और इंजन ब्रेक कंट्रोल के साथ एक्‍सेसरीज में ऑप्‍शन के तौर पर अपेप्टिव राइड हाइट, प्रो राइडिंग मोड और इलैक्‍ट्रॉनिक संस्‍पेंशन मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…Kawasaki W230 बाइक का हुआ खुलासा, कम कीमत में होगी लॉन्‍च और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स

BMW R 1300 GSA Bike Rear View.

BMW R 1300 GSA Bike इंजन

बीएमडब्‍ल्‍यू आर 1300 जीएसए बाइक में GS आधारित 1300cc का इंजन (Engine) मिलता है। यह इंजन 7750 rpm पर 145 bhp की पावर देता है और 6500rpm पर 149Nm का टॉर्क पैदा करता है। BMW R 1300 GSA Bike ऑटोमेटेड सिफ्ट असिस्‍टेंट के साथ आती है। ऑटोमेटिक सिफ्ट असिस्‍टेंट सिस्‍टम बाइक रुकने के समय और गियर बदलने के दौरान क्‍लच का मैन्‍युअल उपयोग की आवश्‍यकता को खत्‍म कर देता है।

इंजन1300cc
पावर7750 rpm पर 145 bhp
टॉर्क6500rpm पर 149Nm
______Engine Highlights

बीएमडब्‍ल्‍यू कम्‍पनी द्वारा इस मोटरसाइकिल को पारम्‍परिक क्‍लच लीवर के साथ उपलब्‍ध नहीं कराया गया है। लेकिन इसमें गियर लीवर मिलता है। इसके माध्‍यम से बाइक सवार जरूरत पड़ने पर मैनुअल गियरशिफ्ट का इस्‍तेमाल कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW R 1300 GSA Bike कीमत

R 1300 जीएसए बाइक की कीमत (Price) की बात करें तो भारतीय बाजार में R 1300 GS मॉडल वर्तमान में 20.95 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) मिल रहा है। जो कि लॉन्‍च के वक्‍त 40 हजार रुपये सस्‍ता था। वहीं वर्तमान में R 1250 जीएसए 22.20 लाख रुपये में मिलता है।

वहीं BMW के नए मॉडल R 1300 GSA की कीमत भी लगभग इसी प्रकार हो सकती है। अभी आधिकारिक तौर इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment