
- मर्सिडीज EQA EV की टॉप स्पीड 160 kwh
- जनवरी 2025 से शुरू होगी डिलीवरी
Marcedes Benz EQA EV : मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई इलैक्ट्रिक कार EQA को लॉन्च (Launched) कर दिया है। कम्पनी इस कार को किफायती दाम में लेकर आई है। Marcedes Benz EQA की डिलीवरी माह जनवरी 2025 से शुरू हो जा रही है।
वहीं इसकी बुकिंग भी कम्पनी द्वारा शुरू कर दी गई है। बता दें कि अब कम्पनी की इलैक्ट्रिक व्हीकल्स लाइनअप में EQB 7 सीटर, EQS और EQE एसयूवी शामिल हो चुकी हैं। Marcedes Benz EQA EV की कीमत (Price) की बात करें तो यह एसयूवी 66 लाख रुपये में उपलब्ध हो रही है।
Marcedes Benz EQA EV डिजाइन
EQA EV के फ्रंट ग्रिल पैनल पर मर्सिडीज के सिग्नेचर स्टार पैटर्न के साथ फ्रंट में पूरी चौड़ाई वाली लाइट मिलती है, जो क्रॉसओवर जैसी दिखाई देती है। वहीं पीछे का बाहरी डिजाइन EQB जैसा दिखाई देता है। Marcedes Benz EQA EV को सात कलर (Colour) ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, हाईटेक सिल्वर, पेटागोनिया रेड मैटेलिक और माउंटेन के साथ पोलर व्हाइट शामिल किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्द आ रही लक्जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा

Marcedes Benz EQA EV पावरट्रेन, बैटरी पैक और चार्जिंग
मर्सिडीज बेंज ने अपनी इस नई Electric कार में 70.5kwh बैटरी पैक (Battery) उपलब्ध कराया है। यह कार 190 एचपी पावर के साथ 385 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। इस कार की बैटरी को 100kw DC फास्ट चार्जर के जरिए 10.80 प्रतिशत तक मात्र 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं 11kw AC चार्जर के माध्यम से इसकी बैटरी को 7 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
Marcedes Benz EQA EV रेंज
मर्सिडीज बेज EQA EV कार मात्र 8.6 सेकेंड में 1-100 की स्पीड पकड़ सकती है। और वहीं इसकी टॉप स्पीड 160 kph की है। वहीं बात करें इसकी कुल रेंज (Range) की तो इसे 7 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज करने बाद 560 किलोमीटर तक दौ़ड़ाया जा सकता है।
बैटरी | 70.5kwh बैटरी पैक |
पावर | 190 एचपी पावर के साथ 385 एनएम का टॉर्क |
टॉप स्पीड | 160 kwh |
रेंज | 560 किलोमीटर |
इन्हें भी पढ़ें… तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्पनी ने किया नई कार का खुलासा

Marcedes Benz EQA EV इंटीरियर और फीचर्स
मर्सिडीज की इस इस EQA इलैक्ट्रिक कार के डोर ट्रिम और डैशबोर्ड पर बैक लिट स्टार पैटर्न दिया गया है और साथ ही अपहोल्स्ट्री के साथ एयर वेंट्स पर रोज गोल्ड हाइलाइट्स मिलते हैं। इसके फीचर्स (Features) में डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेटेस्ट ओएस के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।
इसके अलावा इस कार में टच कैपेसिटिव थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेडअप डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और डॉल्बी एटमॉस के साथ 710w का 12 स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS फीचर्स के साथ 7 एयरबैग मिलते हैं।