
- नए वेरिएंट 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत से शुरू
- कम्पनी दे रही दो बैटरी पैक विकल्प
BYD ATTO 3 New Variant : चीन की इलैक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी Atto 3 एसयूवी का विस्तार किया है। कम्पनी Atto 3 इलैक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट (BYD ATTO 3 New Variant) लॉन्च कर दिया है। पहले यह इलैक्ट्रिक कार लोडेड वर्जन में मिलती थी, इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
BYD कम्पनी ने इस इलैक्ट्रिक एसयूवी को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया है। यह एसयूवी ब्लैक कलर के साथ मिलती है। साथ ही कम्पनी इसके तीन वेरिएंट लेकर आई है, जिसमें सुपीरियर, डायनेमिक और प्रीमियम शामिल है। इसके अलावा इसके कई फीचर्स अपडेट भी मिलते हैं।
BYD ATTO 3 वेरिएंट कीमत
BYD ATTO 3 इलैक्ट्रिक कार के नए वेरिएंट 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत (Price) से शुरू किए गए हैं। वहीं लॉन्च किये गये तीनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो डायनेमिक वेरिएंट 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम), प्रीमियम वेरिएंट 29.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और सुपीरियर वेरिएंट 33.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में मिल रहा है।
इन्हे भी पढ़ें… मर्सिडीज ने लॉन्च की Marcedes Benz EQA EV, 560 km की रेंज के साथ सबकी बाप

Variants | Prices |
Dynamic | Rs 24.99 lakh |
Premium | Rs 29.85 lakh |
Superior | Rs 33.99 lakh |
BYD ATTO 3 फीचर्स
बायड अट्टो 3 नए वेरिएंट में कई फीचर्स बदलाव भी किये गये हैं। इस कार के फीचर्स में कनेक्टिड एलईडी टेल लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, डंबबैल स्टाइल के एयर वेंट्स, 12.8 इंच एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलैक्टॉनिक पैड जैसी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही बायड अट्टो 3 New Variant में वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, क्रिस्टल एलईडी हैडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ग्रिप स्टाइल डोर हैडल, वन टच इलैक्ट्रिक टेल गेट और 7 एयरबैग के साथ एईबी और बीएसडी जैसे फीचर्स (Features) दिखाई देते हैं।
इन्हे भी पढ़ें… मर्सिडीज बेंज ने की लॉन्च किए EQB Facelift इलैक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट, 5 और 7 सीटर के साथ उपलब्ध

BYD ATTO 3 पावरट्रेन, बैटरी और रेंज
इस Electric SUV के नए वेरिएंट में 49.92 kwh और 60.48 kwh बैटरी पैक के दो विकल्प में मिलते हैं। 60.48 kwh बैटरी पैक की मदद से इस एसयूवी को 521 किलोमीटर और 49.92 kwh बैटर पैक से 468 किलोमीटर की रेंज प्राप्त होती है। वहीं इस एसयूवी की मोटर 150 किलोवाट की पावर के साथ 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।
इसके अलावा 0-80 प्रतिशत तक बैटरी को मात्र 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है और वहीं यह कार 7.3 सेकेंड में 0-100 kwh की रफ्तार पकड सकती है। बता दें कि इस कार में कम्पनी द्वारा तीन ड्राइविग मोड उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्सऔर ईको शामिल है।