नए धाकड़ लुक साथ TVS Apache RR 310 Racing Edition लॉन्‍च,  मिल रहे अलॉय व्‍हील और ट्यूबलेस टायर

TVS Apache RR 310 Racing Edition Launched

  • ब्‍लैक और रैड कलर का कॉम्बिनेशन
  • ड्राइव के लिए तीन राइडिंग मोड शामिल

TVS Apache RR 310 Racing Edition : दिग्‍गज दोप‍हिया वाहन निर्माता कम्‍पनी TVS मोटर रेसिंग ट्रैक से लेकर सड़क मोटरसाइकिल निर्माण के लिए जानी जाती है और बेहतरीन बाइक के निर्माण में विकास और खोजों को पेश किया है। हमने टीवीएस की कम दाम में ज्‍यादा माइलेज वाली बाइक के साथ-साथ कई रेसिंग बाइकों को देखा है। लेकिन अब कम्‍पनी एक और नई रेसियों बाइक को लेकर आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवीएस मोटर्स ने TVS Apache RR 310 Racing मॉडल को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। कम्‍पनी ने इस मोटरसाइकिल को 1,28,720 रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत में बाजार में उतारा है। RR 310 Racing बाइक रेगुलर वेरिएंट से अलग दिखाई देती है। इसको ब्‍लैक कलर स्‍कीम में पेश किया गया है और साथ ही इस बाइक पर आकर्षक ग्राफिक्‍स के साथ रेसिंग का लोगो दिया है और इसमें आकर्षक अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

इंजन159cc
ड्राइविंग मोड3
व्‍हीलअलॉय व्‍हील+ ट्यूबलेस टायर
____Specification

TVS Apache RR 310 Racing Edition कीमत

बात इस बाइक की कीमत (Price) की तो इस बाइक 1,28,720 रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्‍टैंडर्ड अपाचे आरटीआर 160 से लगभग 1500 रुपये महंगी आती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 16.50 लाख रुपये में Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक लॉन्‍च, गदर का स्‍पोर्टी लुक
TVS Apache RR 310 Racing Edition bike side

TVS Apache RR 310 Racing Edition स्‍पेशिफिकेशन

कम्‍पनी इस बाइक को नई कलर स्‍कीम योजना के तहत मार्केट में लेकर आई है। इसमें ब्‍लैक और रैड कलर का कॉम्बिनेशन नजर आता है। साथ ही बाइक के टैंक, नम्‍बर प्‍लेट होल्‍डर, साइड पैनल और टेल पर फॉक्‍स कार्बन फाइबर इंसर्ट मिलता है। इसके अलॉय व्‍हील पर भी लाल रंग का डिजाइन दिया गया है और TVS Apache RR 310 Racing में एलसीडी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही यह बाइक तीन राइडिंग मोड के साथ उपलब्‍ध होती है, जिसमें अर्बन, रेन और स्‍पोर्ट शामिल है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Bajaj ने लॉन्‍च की दुनिया की पहली Freedom CNG Bike, पेट्रोल टैंक को भी जोड़ा गया

TVS Apache RR 310 Racing Edition इंजन

अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल, अपाचे की टॉप स्‍पेक मॉडल पर आधारित है। इसमें 159cc का सिंगल सिलेंडर इंजन (Engine) मिलता है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 13.85 एनएम का टॉक पैदा करता है और 8750 आरपीएम पर 16.04 एचपी की पावर देता है। इसमें 5 स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। इस रेसिंग अपाचे में 17 इंच के पहिये लगे हैं जिसमें टयूबलेस टायर्स मिलते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment