Tata Motors अपनी एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। कम्पनी ने इसकी लॉन्च तारीख (Launch Date) का भी एलान कर दिया है।

- टाटा कर्व तीन पावरट्रेन विकल्प इलैक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल में मिलेगी
- टाटा इलैक्ट्रिक कार में मिलने तीन ड्राइविंग मोड
Tata Curvv : दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स की एसयूवी TATA Punch दुनियाभर में धमाल मचा रही है। वर्तमान समय में टाटा की इस कार को दबाकर खरीदा जा रहा है। यह एसयूवी लगातार बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में भी शामिल हो रही है। लेकिन अब टाटा कम्पनी एक बार फिर दुनियाभर में धमाल मचाने के लिए एक और कार को मार्केट में लाने जा रही है।
Tata Motors अपनी एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। टाटा यह कार तीन पावरट्रेन विकल्प पेट्रोल, डीजल और इलैक्ट्रिक के साथ आने जा रही है। वहीं कम्पनी ने इसकी लॉन्च तारीख (Launch Date announced) का भी एलान कर दिया है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोन बेसाल्ट से होने जा रहा है।
Tata Curvv लॉन्च तारीख
टाटा कर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब इंतजार खत्म हो गया है। कम्पनी ने इसकी लॉन्च तारीख का एलान कर दिया है। यह एसयूवी 7 अगस्त 2024 को लॉन्च होन जा रही है।

Tata Curvv स्पेशिफिकेशन और फीचर्स
टाटा मोटर्स की इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड उपलब्ध होंगे, जिसमें इको, स्पोर्ट और सिटी शामिल होंगे। Tata Curvv SUV में वेंटिलेटिेड फ्रंट सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने जा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने जा रहा है जो कि टाटा पंच ईवी से लिया गया है। वहीं सम्भावना है कि इसमें ADAS तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… टाटा मोटर्स लाया Tata Nexon Facelift New Varient Car, बिना मैनुअल Gear के दौड़ेगी कार
Tata Curvv पावरट्रेन
कम्पनी टाटा कर्व एसयूवी को तीन पावरट्रेन (Powertrain) विकल्प पेट्रोल, डीजल और इलैक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध कराने जा रही है। जिसमें 1.5 लीटर डीजल (Engine) इंजन उपलब्ध हो होगा। यह इंजन पहले से मौजूदा कार टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन में दिया जा रहा है।
पावरट्र्रेन | पेट्रोल, डीजल, इलैक्ट्रिक (वैकल्पिक |
गियरबॉक्स | मैनुअल या ऑटोमैटिक |
ड्राइविंग मोड | 3 |
वहीं पेट्रोल इंजन टर्बो इंजन मिल सकता है। कम्पनी ने पेट्रोल इंजन के बारे खुलासा नहीं किया गया है। Tata Curvv के इन दोनों इंजन में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिये जाने की सम्भावना जताई जा रही है।
इसके अलावा बात करें इसके इलैक्ट्रिक पावरट्रेन की तो इसमें टाटा पंच एसयूवी पर आधारित इंजन दिया जाने वाला है। इस Electric कार को कई सुविधाओं से लैस किया जायेगा और साथ ही फास्ट डीसी चार्जिंग ऑप्शन भी मिलेगा। इस एसयूवी की रेंज लगभग 500 किलोमीटर तक होने की जानकारी सामने आ रही है। इसका मुकाबला बीवाईडी एट्टो 3 और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी एसयूवी को हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें…
हुंडई लाई धमाकेदार Exter Knight Edition एसयूवी, किए गए कई बदलाव