
- IOS और Android फोन को भी स्कूटर से किया जा सकता है कनेक्ट
- कनेक्ट तकनीक के जरिए सभी नोटिफिकेशन उपलब्ध होंगे फोन पर
Suzuki Access 125 And And Burgman Street Scooter: सुजुंकी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी ने अपने नए Suzuki Access 125 और Suzuki Burgman Street स्कूटर को लॉन्च (Launched) कर दिया है। कम्पनी का यह स्कूटर अब काफी आकर्षक अवतार के साथ् पेश किए गए है। यह कई फेस्टिव कलर के साथ उपलब्ध होते हैं।
इसकी कीमत (price) की बात करें तो Suzuki Access 125 स्कूटर 90,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध हो रहा है और वहीं Burgman Street की कीमत की शुरूआत 98,299 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। तो चलिए जानते हैं Suzuki Access के इन दोनों Scooter के बारे में पूरी जानकारी ।
Suzuki Access 125 स्पेशिफिकेशन
Suzuki Access 125 को लॉन्च के साथ कई शानदार फीचर्स के साथ लैस किया गया है। जिसमें ब्लूटूथ, मल्टी फंक्शन डिजिटल कंसोल और सुजुकी राइड कनेक्टेट तकनीक के साथ जोड़ा गया है, जिसमें IOS और Android दोनों तरह के डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें.. 2024 Kawasaki Ninja 300 Bike: धांसू अंदाज में लॉन्च हुई ‘निंजा 300’ की दो बाइकें, इंजन और फीचर्स में किये गए नए बदलाव
कनेक्टेड तकनीक के जरिए ETA अपडेट, व्हाट्सअप अलर्ट और कॉल और एसएमएस के साथ सिस्टम टर्न बाय टर्न नेविगेशन अलर्ट मिलता है। साथ ही इस स्कूटर को अंतिम बार जहां पार्क किया गया होगा यह उसकी भी लोकेशन बता देता है।

सके अलावा Access 125 स्कूटर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए साइड स्टैंड इंटरलॉक स्विच के साथ स्कूटर स्टार्ट और स्टॉप बटन, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB और सामान रखने के लिए 21.8 लीटर का स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें यह भी ध्यान रखा गया है कि स्कूटर उबड़ –खाबड़ रास्तों पर आसानी चलाया जा सके।
इन्हें भी पढ़ें…Kawasaki W230 बाइक का हुआ खुलासा, कम कीमत में होगी लॉन्च और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स
Suzuki Access 125 इंजन
एक्सेस 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन (Engine) मिलता है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है और 6750 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी की पावर देता है। उच्च ईधन व्यवस्था के लिए सुजुकी इको परफॉर्मेंस (एसईपी) तकनीक से जोड़ा गया है।
Suzuki Burgman Street स्पेशिफिकेशन

एक्सेस बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में काफी चमकदार एलईडी हैडलाइट, टेल लैम्प, बॉडी माउंटे विंडस्क्रीन और पोजिशन लेंप मानक के रूप में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। साथ ही ब्लूटूथ और मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें आरामदायक के साथ लम्बी सीट, USB सॉकेट और डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच का फ्रंट पहिया दिया है। इसके पहियो को किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए इसमें 21.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज सामान रखने हेतु उपलब्ध कराया गया है।
Suzuki Burgman Street इंजन
Suzuki Burgman Street में 124 सीसी BSVI OBD2 कंप्लायंड इंजन उपलब्ध कराया गया है। यह 6500 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।