
- पांच दरवाजों थार में मिलेंगे कई इंजन विकल्प
- आधुनिक तकनीक फीचर्स से होगी लैस
Mahindra Thar 5 Door SUV: महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की फेमस एसूयवी Mahindra Thar का मार्केट में जलवा कुछ अलग ही है। यह एसयूवी काफी लम्बे समय से महिन्द्रा की शान बनी हुई है। महिन्द्रा थार एसूयवी वर्तमान समय में 3-डोर के साथ उपलब्ध हो रही है, जिसमें दो आगे की ओर और एक दरवाजा पीछे की ओर दिया गया है।
लेकिन Mahindra अब अपनी नई Mahindra Thar 5 Door को लॉन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। यह एसयूवी पांच दरवाजा के साथ आयेगी और इसमें 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। अब कम्पनी ने 5 Door एसयूवी के लिए नई जानकारी साझा की है।
कम्पनी पांच दरवाजा महिन्द्रा थार के लिए उसके ‘नाम’ का ऐलान कर दिया है और साथ ही लॉन्च तारीख (Launch Date Announced) भी साझा कर दी है। वहीं इसकी कीमत (Price) की बात की जायें तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये हो सकती है। तो चलिये जानते है इस एसयूवी की पूरी जानकारी के बारे में।
इन्हें भी पढ़े… 2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्द्रा THAR, 10.25 इंच स्क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स
Mahindra Thar 5 Door SUV का नया नाम?
महिन्द्रा की पांच दरवाजा एसयूवी लॉन्च तारीख के ऐलान से पहले Mahindra Thar 5 Door के नाम से जाना जा रहा था, जो कि इसका असल नाम ना होकर सांकेतिक नाम था। लेकिन कम्पनी ने इसको नया नाम दिया है। इसको नया नाम ’महिन्द्रा थार रॉक्स’ (Mahindra Thar Roxx) है, जो कि सुनने में काफी शानदार और थार जैसी दमदार एसयूवी के जैसा दमदार लग रहा है।

इन्हें भी पढ़े… लॉन्च हुआ धाकड़ एसयूवी Exter का CNG वेरिएंट, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू, तीन कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध
Mahindra Thar 5 Door SUV लॉन्च तारीख
Mahindra Thar 5 Door के ऐलान के बाद Thar प्रेमियों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब कम्पनी इन लोगों के लिए इंतजार को खत्म कर दिया है। Mahindra Thar 5 Door और नया नाम Mahindra Thar Roxx SUV आने वाली 15 अगस्त को लॉन्च (Launch Date Revealed) होने जा रही है। Thar Roxx अपने अनूठे डिजाइन और दमदार के इंजन के साथ लॉन्च होगी और साथ ही कई आधुनिक तकनीक के फीचर्स से लैस भी होगी।
इन्हें भी पढ़े… FORD CAPRI इलैक्ट्रिक एसूयवी का हुआ अनावरण, इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई ADAS फीचर्स बनाते इसे खास
Mahindra Thar 5 Door SUV स्पेशिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली खबरो के अनुसार, एसयूवी Mahindra Thar 5 Door में कई इंजन विकल्प शामिल होने जा रहे हैं जिसमें 1.5 लीटर डीजल, 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है। इसके साथ ही 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 4WD और 1.5 लीटर डीजल में RWD सेटअप मिलने की उम्मीद है।
वहीं Mahindra Thar Roxx फीचर्स में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एयरबैग, डुअल सनरूफ, पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने जा रहे हैं।