Bajaj Chetak Electric स्‍कूटर की अब तक बिकी 2 लाख यूनिट, 2024 में हुई सबसे ज्‍यादा ग्रोथ

Bajaj Chetak Electric scooter has sold 2 lakh units so far, highest growth in 2024

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज दोपहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी का चेतक इलैक्ट्रिक स्‍कूटर ने मार्केट में धूम मचा रखी है। इसकी बाजार में तेजी से मांग भी देखी गई है। वहीं कम्‍पनी ने Bajaj Chetak  Electric Scooter की अब तक 2 लाख यूनिट की बिक्री कर चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लॉन्‍च के समय बिक्री कम होने की वजह

वहीं 2024 के जून माह में कम्‍पनी ने सबसे ज्‍यादा स्‍कूटर की बिक्री की है। Bajaj Chetak Electric Scooter के साल 2023 में बिक्री बहुत कम थी लेकिन 2024 में इसकी मांग में बढ़ोत्‍तरी हुई है। इसकी लॉन्चिंग कोविड-19 महामारी के शुरू होने से दो महीने पहले हुई थी और उस समय इसे सिर्फ KTM शोरूम पर ही उपलब्‍ध कराया जा रहा था। और साथ ही इसकी बिक्री बेंगलुरू और पुणे शहरों में हो रही थी। जिस कारण लॉन्‍च के 15 महीनों में बिक्री 1587 यूनिेट की हुई और वर्ष 2022 में 8187 यूनिट स्‍कूटर की सेल हुई थी।

Bajaj Chetak Electric Scooter Blue colour

Bajaj Chetak Electric Scooter 2024 बिक्री रिपोर्ट

SIAM थोक बिक्री डेटा के अनुसार, साल 2024 में बजाज चेतक स्‍कूटर की 1,15,627 यूनिट सेल हुई है। वहीं एथर एनर्जी की वर्ष 2024 में 1,07,894 यूनिट की बिक्री हुई है, जो चेतक से 7,733 यूनिट कम है। वहीं बजाज कम्‍पनी ने वर्ष 2024 में प्रथम तिमाही में 40,854 बिक्री कर मजबूत शुरूआत की थी, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 96 प्रतिशत ज्‍यादा ग्रोथ है।

वहीं अप्रैल से लेकर जून 2024 तक 20,834 यूनिट्स को बेचा गया है। यदि 2024 की पहली छमाही बिक्री की बात की जाये तो 66,512 बजाज चेतक स्‍कूटर को बेचा है। वहीं ओला और टीवीएस मोटर की स्‍कूटर 3 नम्‍बर की रैंक पर बने हुए हैं।

वहीं बजाज के इस स्‍कूटर की बढ़़ती सेल के कारण बजाज का नेटवर्क भी बढ़ने जा रहा है। उम्‍मीद है तीन चार महीनों में 164 शहरों तक पहुंच बना लेगा और साथ ही इसके शोरूम भी बढ़़ने बढ़ेंगे।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment