Citroen Basalt SUV इंटीरियर करेगा सभी को हैरान, डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स से होगी लैस

Citroen Basalt SUV interior will surprise everyone, it will be equipped with great features along with design
  • 2 अगस्‍त 2024 को होगी मार्केट में पेश

Citroen Basalt SUV : आगामी अगस्‍त के महीने में कई कम्‍पनियां अपनी नई कार को लॉन्‍च करने जा रही है। जिसमें एक फ्रांसीसी कम्‍पनी Citroen का नाम भी शामिल है। कम्‍पनी एयरक्रॉस आधारित कूप एसयूवी Citroen Basalt को 2 अगस्‍त को पेश करेगी। इस एसयूवी को भारत की सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। और कम्‍पनी बार-बार टीजर जारी कर इसके बारे जानकारी साझा भी कर रही है।

हाल के दौरान कम्‍पनी ने Citroen Basalt SUV के लिए एक नया टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर के अन्‍तर्गत इस कूप एसूयवी के इंटीरियर के बारे में जानकारी मिलती है। इसमें सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की तुलना में कई बदलाव दिखने को मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि मार्केट में इस एसयूवी के लॉन्‍च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्‍टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा के साथ एमजी एस्‍टोर और टोयोटा हाइडर जैसी कारों से होने वाला है। यह कार काफी शानदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार डिजाइन और फीचर्स से लैस होगी।   

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra Thar 5 Door SUV की लॉन्‍च तारीख का हुआ ऐलान, नए नाम ‘Thar Roxx से होगी मार्केट में लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल

Citroen Basalt SUV इंटीरियर डिजाइन

जारी किये गए टीजर में सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले कई चीजों को बदला गया है। जिसमें हैडरेस्‍ट को साइड सपोर्ट में बदलाव किया गया है और दोनों पंक्तियों के यात्रियों के लिए आर्मरेस्‍ट और फोन रखने के लिए एक स्‍लॉट को जोड़ा गया है। इसके अलावा टीजर में इंटीरियर को देखने पर लगता है कि इसमें कई आधुनिक तकनीक के फीचर्स मिलने जा रहे है। और सम्‍भावना है इसमें मानक के तौर सुरक्षा के लिए सभी सीटों के लिए एयरबैग भी मिलेंगे।

जारी किया गया टीजर वीडियो

Citroen Basalt डिजाइन

वहीं Citroen Basalt के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प टीजर में देखने को मिलते हैं। माना जा रहा है कि कम्‍पनी अपनी इस कार में कई शानदार कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध कराने जा रही है। जो कि खरीदारों में इसके लिए आकर्षण बढ़ा सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… लॉन्‍च हुआ धाकड़ एसयूवी Exter का CNG वेरिएंट, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू, तीन कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध

Citroen Basalt इंजन

बता दें कि Citroen Basalt SUV को C-Cube प्रोग्राम के तहत निर्मित किया गया है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर देता है और 215 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। साथ ही Basalt  मॉडल को 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स और 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment