
- पांच वेरिएंट के साथ उपलब्ध हो रही नई मारुति स्विफ्ट
- मारुति स्विफ्ट के अपडेट होने के बाद इसमें मिल रहे शानदार फीचर्स
2024 Maruti Swift : मध्यम परिवार के लोगों लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, जिन लोगों की आय कम है और वे लोग यदि कार खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो बता दे कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली और मारुति सुजुकी पसंदीदा कारों में से एक Maruti Swift 2024 पर कम्पनी बड़ा डिस्काउंट (Discount offer) ऑफर लेकर आई है।
बता दें कि मारुति स्विफ्ट कार मार्केट में 5 वेरिएंट के साथ बिक्री हो रही है, जिसमें VXi, VXI (O), LXi, XZi+ और ZXi वेरिएंट शामिल हैं। तो चलिये इस आर्टिकल में बात करते हैं Maruti Swift 2024 मे मिलने वाली छूट (Discount) और फीचर्स के साथ अन्य डिटेल के बारे में।
Maruti Swift 2024 डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी अपनी इस फेमस कार पर जुलाई 2024 माह में अधिकतम 17100 रुपये की छूट दे रही है। जिसके अन्तर्गत 15000 रुपये कैश छूट के साथ 2100 रुपये का इंस्टीट्यूशन सेल्स का बेनेफिट मिलने जा रहा है। बता दें कि कम्पनी ने इस Maruti Swift के लॉन्च के दो महीने में लगभग 35,815 यूनिट कारों की धड़ल्ले से बिक्री की थी। हालांकि यह कार लॉन्च के पहले से ही कार बुकिंग प्राप्त की देश की नम्बर कारों में शुमार हो गई थी।
इन्हें भी पढ़े… 500km रेंज के साथ टाटा को पछाड़ने आ रही Maruti eVX इलैक्ट्रिक कार, मिलेंगे ADAS फीचर्स
Maruti Swift फीचर्स

मारुति Swift 2024 के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटोनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, 6 एयरवैग, रियर पार्किंग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, स्टार्ट/स्टॉप बटन और अन्य फीचर्स मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़े… Tata Curvv SUV डिजाइन का हुआ खुलासा, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ 7 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें पूरी जानकारी
Maruti Swift कीमत
Maruti Swift 2024 कार काफी किफायती दाम (Price) में ग्राहकों को उपलब्ध हो रही है। यह मात्र 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत में मिलती है। और इसकी अधिकतम कीमत 9.64 लाख रुपये है।
इन्हें भी पढ़े… Mahindra Thar 5 Door SUV की लॉन्च तारीख का हुआ ऐलान, नए नाम ‘Thar Roxx से होगी मार्केट में लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
Maruti Swift इंजन
यह सस्ती कार जेड सीरीज के 1.2 लीटर इंजन, 3 सिलेंडर साथ आता है। यह इंजन (Engine) 82 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। और साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आता है। वहीं इसके माइलेज (Mileage) की बात करें 24.8 किलोमीटर से लेकर 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होता है।