
- कई सुविधाओं पर विचार कर रही कम्पनी
- ब्लाइंड स्पॉट जैसी समस्याओं का होगा समाधान
Side Mirror in Two Wheeler: वर्तमान समय में कई दो पहिया वाहन निर्माता अपने टू व्हीर्ल्स को मोडिफाई कर नई जनरेशन में बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब कई नई बाइकों में नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे नेविगेशन मैप और बड़ा बूट स्पेस आदि। अब जल्द Two Wheeler से ‘साइड मिरर’ (Side Mirror) भी हटने जा रहे हैं। इनको हटाकर नई आधुनिक तकनीक को इस्तेमाल किया जायेगा।
जी हां, ‘हिन्दुस्तान समाचार वेबसाइट’ में छपी खबर के अनुसार, दो पहिया वाहन बनाने वाली Suzuki कम्पनी ऐसा करने जा रही है। कम्पनी अब ‘साइड मिरर’ की जगह पर रियर व्यू कैमरा जैसा फीचर्स उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
Side Mirror हटने से क्या फायदा होगा?
ब्लाइंड स्पॉट की समस्या का होगा समाधान
Two Wheeler राइडर को गाड़ी चलाते वक्त बार-बार सामने की ओर से ध्यान हटाकर Side Mirror की ओर देखना पड़ता है जिस कारण दुर्घटना की आशंका थोड़ी बड़ जाती है। इसके साथ ही यदि वह लेन बदलना चाहता है तो भी उसे साइड मिरर देखने की आवश्यकता पड़ती है।
इन्हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्पले से होती पूरी कार कंट्रोल
इसी के साथ एक समस्या आती ब्लाइंड स्पॉट की। रियर कैमरा सेंसर होने की वजह ब्लाइंड स्पॉट भी स्क्रीन पर आसानी से देखा जा सकेगा और सामने की ओर से ध्यान हटाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

दूरी और स्पीड भी बताए रियर कैमरा सेंसर
Two Wheeler चालक के पीछे यदि दो पहिया वाहन चल रहा है और उनकी स्पीड और दूरी का अनुमान नहीं है। तो रियर कैमरा सेंसर दूरी और स्पीड बताने में सहायक हो सकते हैं। जो कि रियर मिरर नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर कम्पनी की ओर से अभी विचार किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़े… 1959 के क्लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्च हुई, शानदार डिजाइन के साथ मिलते लक्जरी फीचर्स
बता दें कि, सुजुकी कम्पनी इलैक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट टोकाई रिका के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इससे Two Wheeler चलाते वक्त पीछे की ओर से आने वाली समस्याओं की पूरी डिटेल स्क्रीन पर प्राप्त हो सकती है और उनका समाधान आसानी से किया जा सकता है, जिस कारण दुर्घटना की सम्भावनाएं काफी कम हो जायेंगी।
रियर कैमरा सेंसर से मिलने वाली सारी जानकारी बाइक सेंट्रल कंसोल की जगह लगे डिस्प्ले में आसानी से दिखाई देगी। इस तकनीक को कब लॉन्च किया जायेगा। इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
इन्हें भी पढ़े… जल्द भारत आ रही Nissan Ariya EV, वॉक्सवगन आईडी-4 और टेस्ला वाई मॉडल की होगी हवा खराब