
Kia EV6 Leased Program : लक्जरी कार हर कोई खरीदना चाहता है लेकिन इनको खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। क्योंकि यह कारें काफी महंगे दामों में आती है, जोकि हर किसी के बस में नहीं।
लेकिन आपका लक्जरी कार चलाने का ख्वाव पूरा हो सकता है और आप उस कार को घर पर भी ले जा सकते हैं। जी हां, दिग्गज कार निर्माता कम्पनी KIA ऐसी ही एक लीज प्रोग्राम स्कीम (Kia EV6 leased Program) के तहत खुशखबरी लेकर आई है। बस कुछ रुपये देकर आप निर्धारित समय तक के लिए कार को अपने घर ले जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं KIA Motors की इस स्कीम के बारे में।
Kia EV6 का किराया देकर घर ले जा सकते हैं कार
लक्जरी कार चलाने वालों के लिए किआ कम्पनी की ओर से यह बड़ी खुशखबरी है। Kia की इस स्कीम के तहत ग्राहक मंथली किराया (Leased) के माध्यम किआ की कारों को घर ले जा सकते हैं। यह स्क्रीम Kia EV6 इलैक्ट्रिक कारों के अलावा कुछ अन्य कारों पर भी है।
इन्हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्पले से होती पूरी कार कंट्रोल

आप मात्र 1.29 लाख रुपये का महीने के हिसाब से किराया देकर Kia EV6 को अपने घर ले जा सकते हैं और मन चाही जगह कार को ले जाकर घूम सकते हैं। इसके अन्तर्गत मेंटेनेस, रेंट में इंश्योरेंस और पिक-अप/ ड्रॉप के साथ रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी मिलती है। इसका सीधा मलतब आप बिना किसी भी एक्ट्रा चार्ज दिए कार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक महीने के लिए कितना देना होगा किराया
इसके अलावा आप 17,999 रुपये प्रति माह की दर से किआ सोनेट, 23 हजार 999 रुपये प्रति माह के हिसाब से किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस को मात्र 24,999 रुपये प्रतिमाह की रेंज में घर ले सकते हैं। वहीं Kia EV6 के लिए यह दर 1.29 लाख रुपये है।
इन्हें भी पढ़े… 1959 के क्लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्च हुई, शानदार डिजाइन के साथ मिलते लक्जरी फीचर्स
Kia EV6 को किराये पर लेने के लिए आवश्यक योग्यता
किआ कम्पनी ईवी6 को लीज पर देने के लिए चार सेगमेंट के लोगों को ही चुना है, जिसमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से रजिस्टर डॉक्टर, बिजनेसमैन, कॉर्पोरेट कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी और रजिस्टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंड को शामिल किया गया है।
Kia EV6 स्पेशिफिकेशन
किआ ईवी 6 में 77.4 किलोवाट का बैटरी पैक उपलब्ध कराया गया है। यह कार 69 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब होती है। यह फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिए 0-80 पर्सेंट तक की बैटरी को मात्र 18 मिनट चार्ज कर सकती है। वहीं इसकी रेज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक दौड सकती है।
इसके फीचर्स में 8 एयर बैग, ADAS तकनीक, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टिड तकनीक मिलती है। इसके अलावा इस कार को NCAP क्रेश टैस्ट में 5 स्टार रेंटिंग भी मिल चुकी है।