लॉन्‍च के बाद हुंडई की इस कार ने 6 में महीने में किया धमाल, प्रतिदिन बिक रही 550 यूनिट, अपने सेगमेंट में बनी बेस एसयूवी

Hyundai Creta Facelift लगातार भारतीय बाजार में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। और अपने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भारत में बेस्‍ट एसयूवी कार बनी हुई है।

After launch, this Hyundai Creta Facelift has made a splash in 6 months, 550 units sold per day, base SUV in its segment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • किया सेल्‍टा, मारु सुजुकी ग्रैड विटारा जैसी कारों से होता मुकाबला
  • 11 लाख रुपये से शुरू होती कीमत

भारतीय SUV सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है। और वर्तमान वर्ष में पहले 6 महीने के अन्‍तर्गत भारत में कुल कारों में 52 प्रतिशत हिस्‍सेदारी सिर्फ एसयूवी कारों की है। SUV सेगमेंट में टाटा पंच, मारुति ब्रेज, और किया सेल्‍टोस जैसी एसयूवी की काफी मांग देखी गई हैं। वहीं वर्ष 2024 लॉन्‍च के 6 महीने में हुंडई की एक एसयूवी ने भी कमाल कर दिया है।

इस एसयूवी ने लॉन्‍च के बाद की 1 लाख यूनिट की बिक्री

दरअसल HT Auto समाचार बेवसाइट में छटी खबर के अनुसार, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी (Hyundai Creta Facelift SUV) ने लॉन्‍च बाद से लगभग 1 लाख यूनिट कारों की बिक्री की है। यानी एक दिन के हिसाब से 550 कारों की बेचा गया है। Hyundai Creta Facelift लगातार भारतीय बाजार में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। और अपने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भारत में बेस्‍ट एसयूवी कार बनी हुई है।

इन्‍हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta Facelift design

Hyundai Creta Facelift इंटीरियर और फीचर्स

हुंडई क्रेटा Facelift के फीचर्स (Features) की बात की जायें तो इसमें सभी आधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये और साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्‍यान रखा गया है। Creta Facelift में 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिलता है। इसी के साथ वायस असिस्‍टेंट वाला पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटीलेटेड सीटें, D कट के साथ स्‍टीयरिंग व्‍हील और एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट उपलब्‍ध होती हे।

वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जायें तो इसमें लगभग 70 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं। जिसके अन्‍तर्गत सभी सीटों के लिए एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। और साथ ही ADAS जैसी तकनीक भी इसमें देखने को मिलती है।

इन्‍हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्‍ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्‍जरी कार जैसी सुविधा

Hyundai Creta Facelift features

Hyundai Creta Facelift कीमत

इसकी कीमत (Price) की बात की जायें तो इसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है और वहीं अधिकतम कीमत 20.1 लाख रुपये तक जाती है। क्रेटा फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में मुकाबला किया सेल्‍टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Creta Facelift इंजन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5L टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 160 बीएचपी की पावर देता है और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई क्रेटा नॉन फेसलिफ्ट वर्जन में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्‍पायरेटिड पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध हो रहा है।

Engine1.5-litre naturally-aspirated petrol 1.5-litre turbo-petrol engine1.5-litre diesel engine 
Power 115 PS 160 PS116 PS 
Torque 144 Nm253 Nm250 Nm 
Transmission6-speed MT/ CVT7-speed DCT6-speed MT/ AT

इन्‍हें भी पढ़े… 1959 के क्‍लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्‍च हुई, शानदार डिजाइन के  साथ मिलते लक्‍जरी फीचर्स

इसके अलावा फेसलिफ्ट संस्‍करण में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया जा रहा है। डीजल इंजन 116 बीएचपी की पावर के साथ 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध होती है। यह कार 17-30 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Creta Facelift वीडियो

Hyundai Creta Facelift Video

Leave a comment