सस्‍ते में लॉन्‍च हुआ Vivo Y18i मोबाइल फोन, भारत में कीमत मात्र 7,999 रुपये, जानें पूरी जानकारी

Vivo Y18i mobile phone launched at a low price, price only Rs 7,999, know complete details

  • सिंगल स्‍टोरेज विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध
  • 13 मेगा पिक्‍सल के मैन कैमरा के साथ मिलता सेकेंडर सेंसर

Vivo Y18i Mobile : दिग्‍गज मोबाइल फोन निर्माता कम्‍पनी Vivo ने भारत के बाजार में अपना नया मोबाइल फोन लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। कम्‍पनी ने ‘वीवो वाई 18 आई’ (Vivo Y18i Mobile) मोबाइल फोन को काफी सस्‍ते दाम के साथ पेश किया है। यह फोन मात्र 7,999 रुपये की कीमत (Price) में उपलब्‍ध हो रहा है। तो चलिए जानते हैं Vivo Y18i Phone के स्‍पेशिफिकेशन के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y18i स्‍पेशिफिकेशन

वीवो कम्‍पनी द्वारा इस फोन को भारतीय बाजार में सिर्फ सिंगल स्‍टोरेज विकल्‍प में उतारा गया है। यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है, जिसकी कीमत 7 हजार 999 रुपये है। आप इसे भारत के किसी ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। साथ ही यह दो कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध है।

RAM4GB
Memory64GB
Price7,999 RS
PRIMARY Camera13MP
_____SPECIFICATION

इन्‍हें भी पढ़ें.. चीन की मार्केट में  लॉन्‍च हुआ Honor X60i धाकड़ स्‍मार्ट फोन, तीन मैमोरी विकल्‍प के साथ 7.6 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले

Vivo Y18i कलर वेरिएंट

Vivo Y18i फीचर्स

Display : Vivo Y18i  6.56 इंच की HD के साथ बड़ा डिस्‍प्‍ले (Display) उपलब्‍ध कराया है। बड़ी डिस्‍प्‍ले होने के चलते इसमें छोटी मैमोरी वाले गेम खेला जा सकता है और मूवी को भी आसानी से देखा जा सकता है। इस डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 528 निट्स ब्राइटनेस स्‍पोर्ट मिलती है।

RAM And Storage : वीवो Y18i फोन 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्‍टोरेज के साथ मिलता है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम को बढ़ाया जा सकता है, जिससे यह कुल 8GB रैम हो जायेगी। वहीं माइक्रो SD कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल मैमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें..भारत में 12जीबी रैम के साथ POCO F6 Deadpool Edition लॉन्‍च, फोन के पीछे मिलता डेडपूल और वूल्‍वरिन का ग्राफिक्‍स डिजाइन

Camera: Vivo Y18i मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 13 मेगा पिक्‍सल के साथ मैन कैमरा और 0.08 मेगा पिक्‍सल के साथ सेकेंडरी लैंस मिलता है। इसके अलावा सेल्‍फी हेतु 5MP का कैमरा मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Battery And Charging : Vivo का यह फोन 5000mAh की लम्‍बे पावर बैकअप के साथ आता है। साथ इसे चार्ज करने के लिए 15W का हाई स्‍पीड चार्जिंग सपार्ट मिलता है।   

Processor And Other Features : वीवो के इस Mobile Phone में Unisoc Tiger T612 का चिपसेट दिया गया है, जो एंड्रायड OS और फनटच OS 14.0 के साथ आता है।

वहीं अन्‍य फीचर्स में वाइफाई, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविट और 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्‍ध होती है। वहीं धूल और पानी की सेफ्टी हेतु इस फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Moto G85 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, मिल रहा 50MP मैन कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी

Leave a comment