ऑफ रोडिंग में Mahindra Thar Roxx करेगी जिम्‍नी की हवा टाइट, दमदार इंजन और नई तकनीक के फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

Mahindra Thar Roxx : ऑफ रोडिंग के दीवाने के लिए महीन्‍द्रा Thar Roxx को लॉन्‍च करने जा रही है। यह कई इंजन विकल्‍प के साथ नई तकनीक फीचर्स से लैस होगी।

Mahindra Thar Roxx will be launched on this day with Jimny's air tight, powerful engine and new technology features in off roading
Exterior design of Mahindra Thar Roxx SUV released in teaser.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • महिन्‍द्रा थार रॉक्‍स में मिलेंगे 5 दरवाजे
  • सेफ्टी हेतु ADAS तकनीक मिलने की उम्‍मीद
  • कई पावरफुल इंजन विकल्‍प भी होंगे पेश  
  • तीन दरवाजा Thar के मुकाबले होगी और बेहतर
  • पैनोरमिक सनरूफ ने लगाई चार चांद

Mahindra Thar Roxx : यदि आप ऑफ रोडिंग ड्राइविंग करने के शौकीन हैं और आप ऑफ रोडिंग से सम्‍बन्धित SUV खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज हम ऐसी ऑफ रोडिंग एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप खरीदने के लिए मजबूर हो सकते हैं। Mahindra कम्‍पनी ऑफ रोडिंग गाडि़यों के निर्माण की दिग्‍गज कम्‍पनी है। और वर्तमान समय में महिन्‍द्रा Thar और Jimny जैसी एसयूवी भारत में काफी प्रसिद्ध हैं।

दरअसल, महिन्‍द्रा कम्‍पनी Mahindra Thar आधारित एक नई ‘5 दरवाजा एसयूवी’ (5 Door SUV) पेश करने जा रही है। जिसका नाम ‘महिन्‍द्रा थार रॉक्‍स’ (Mahindra Thar Roxx) रखा गया है। इसे महिन्‍द्रा थार 3 दरवाजा के मुकाबले काफी अपडेट किया गया है और यह एसयूवी आधुनिक तकनीक के कई नए फीचर्स से लैस भी होने जा रही है। तो चलिए जानते Mahindra Thar Roxx की पूरी जानकारी के बारे में।

Mahindra Thar Roxx स्‍पेशिफिकेशन

Mahindra Thar 5-door aloe wheel

इन्‍हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

महिन्‍द्रा की एसूयवी Mahindra Thar Roxx में कई बाहरी बदलाव किये गये हैं। पहले से मौजूद थार 3 दरवाजे के साथ उपलब्‍ध हो रही थी। वहीं ‘थार रॉक्‍स’ में 5 दरवाजें मिलने जा रहे हैं, जिसमें चांर दरवाजे आगे की तरफ और एक दरवाजा पीछे की तरफ खुलेगा।

साथ यह तीन पंक्ति वाली एसयूवी होगी, जिसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकेंगे। और वहीं माना यह भी जा रहा है कि कम्‍पनी इस एसयूवी में ADAS तकनीक को भी पेश कर सकती है। और अधिक जानकारी के लिए ये पढ़ें:-   Mahindra Thar 5 Door SUV की लॉन्‍च तारीख का हुआ ऐलान, नए नाम ‘Thar Roxx से होगी मार्केट में लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल

Mahindra Thar Roxx में मिलेंगे नई तकनीक फीचर्स

महिन्‍द्रा थार रॉक्‍स के फीचर्स की बात करें तो इसे सभी आधुनिक तकनीक के फीचर्स (Features) से लैस किया जा सकता है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ टीजर के माध्‍यम पुष्टि हो चुकी है। लोग पैनोरमिक सनरूफ की वजह से Thar Roxx एसयूवी को काफी पसंद कर रहे हैं।

इसके साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम् मिलने की सम्‍भावनाएं दिखाई देती है और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी डि‍जिटल दिया जा सकता है। इसके अलावा एंड्राइड ऑटो एंड एप्‍पल कार प्‍ले कनेक्टिविटी, प्रीमियम साउंण्‍ड स्‍पीकर, स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट और AC वेंट जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्‍ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्‍जरी कार जैसी सुविधा

mahindra thar 5 door dual panoramic sunroof in spy image

Mahindra Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स

महिन्‍द्रा कम्‍पनी स्‍टैंण्‍डर्ड मानकों के तहत इसमें काफी सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) उपलब्‍ध करा सकती है। मुख्‍यत: ADAS तकनीक सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्‍मीद तो जताई ही जा रही है। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किग सेंसर और सभी सीटों के लिए एयरबैग मिल सकते हैं।

Mahindra Thar Roxx इंजन

कम्‍पनी द्वारा इंजन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन माना जा रहा है कई इंजन विकल्‍प के साथ पेश होगी। जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2 लीटर डीजल इंजन, 2.0 पेट्रोल टर्बो इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 4WD के उपलब्‍ध हो सकता है।

इन्‍हें भी पढ़े.. New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी   

mahindra Thar RWD Video

Mahindra Thar Roxx कीमत

महिन्‍द्रा Thar Roxx की आधिकारिक पुष्टि कम्‍पनी की ओर से नहीं की गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस एसयूवी की कीमत (Price) लगभग 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Mahindra Thar Roxx इस दिन होगी लॉन्‍च

महिन्‍द्रा थार Roxx के लिए तारीख का ऐलान कर चुकी है। इसकी लॉन्चिंग (Launch Date) आने वाले महीने अगस्‍त की 15 तारीख को होगी।

Leave a comment