Ola Electric Bike : ओला इलैक्ट्रिक ने भारत में इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में क्रांति ला दी है। ओला इलैक्ट्रिक बाइक का 15 अगस्त होने वाले ओला के एक इवेंट में पेश किया जा सकता है।

- पिछले वर्ष ओला कर चुकी तीन इलैक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट को पेश
Ola Electric Bike : ओला इलैक्ट्रिक ने भारत में इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में क्रांति ला दी है। वहीं अब कम्पनी इलैक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें ओला इलैक्ट्रिक कम्पनी के सीईओ भाविश अग्रवाल अपनी आने वाली इलैक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं जानकारी मिली है ओला इलैक्ट्रिक बाइक का 15 अगस्त होने वाले ओला के एक इवेंट में पेश किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सीईओ के द्वारा बाइक परीक्षण के दौरान यह साफ नहीं हो पाया है कि किस इलैक्ट्रिक बाइक का परीक्षण किया जा रहा है। लेकिन कम्पनी के सीईओ के द्वारा पहने गए हेल्मेट के डिजाइन से माना जा रहा है कि वे ‘रोडस्टर’ मॉडल का परीक्षण कर रहे हों।

Ola Electric Bike पावरट्रेन
पहले जारी किए गए टीजर में ओला द्वारा बैटरी पैक के बारे में जानकारी साझा की थी। टीजर में बताया गया था कि कम्पनी भारत में उपयोग होने वाली सबसे बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। साथ ही यह जानकारी भी मिली थी कि बैटरी पैक बाइक में किस जगह लगाया जायेगा। कम्पनी द्वारा बैटरी पैक को वहीं पर सेट किया गया है जहां मौजूदा पेट्रोल बाइकों में इंजन और फ्यूल टैंक उपलब्ध होता है। अभी तक बाइक की तकनीक जानकारी में बारे में डिटेल साझा नहीं की गई है।

ओला तीन बाइक कॉन्सेप्ट को कर चुकी है पेश
बता दें कि Ola Electric कम्पनी विगत वर्ष रोडस्टर, डायमंडहेड और एडवेंचर बाइक कॉन्सेप्ट को पेश किया था। यह तीनों बाइक एक प्लेटफार्म पर आधारित हो सकती हैं और साथ ही कम्पनी डायमंडहेड इलैक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक का कुछ खास लुक के साथ पेश कर सकती है। ओला की ओर से अभी किसी भी बाइक के बारे में तकनीक और कीमत जानकारी साझा नहीं की। लेकिन अनुमान है कि कम्पनी अपनी पहली बाइक को जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
इन्हें भी पढ़े…