भारत में आई एक और शानदार लक्‍जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्‍टम

Another great luxury Maserati Grecale SUV launched in India, price starts at Rs 1.31 crore, hybrid system available with petrol engine

  • मासेराटी ग्रेकेल कार ADAS तकनीक से लैस
  • मिल रहे तीन कलर वेरिंएंट

Maserati Grecale SUV : इटेलियन लक्‍जरी कार निर्माता मासेराटी (Maserati) कम्‍पनी ने अपनी नई कार ग्रेकेल (Grecale) को भारत में लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। मासेराटी ग्रेकेल की शुरूआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये (एक्‍स शोरूम) है और साथ ही Maserati Grecale लक्‍जरी कार तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्‍ड हाईब्रिड इंजन मिलता है। वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 240 किलोमीटर प्रति घंटा की है और सेफ्टी हेतु इसे ADAS तकनीक से लैस किया गया है।

Maserati Grecale suv कीमत और वेरिएंट

मासेराटी ग्रेकेल एसयूवी तीन वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध हो रही है, जिसमें जीटी की कीमत (Price) 1.31 करोड़ रुपये, मोडेना 1.53 करोड़ रुपये और तीसरा वेरिएंट ट्रोफियो है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। यह सभी कीमतें एक्‍स शोरूम हैं।

इन्‍हें भी पढ़़ें… भारत आने वाला है शानदार BMW CE 02 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें कीमत और लॉन्‍च तारीख

Maserati Grecale SUV with new colour

Maserati Grecale suv एक्‍स्‍टीरियर और फीचर्स

मासेराटी ग्रेकेल के एक्‍स्‍टीरियर डिजाइन (Design) में एलईडी हैडलाइट्स, ट्विन डुअल एग्‍जॉस्‍ट टिप्‍स और ग्रिल पर क्रोम हाईलाइट्स के अलावा मैटेलिक पेंट विकल्‍प उपलब्‍ध कराये गये हैं। साथ ही इसमें 20 इंच के अलॉय व्‍हील भी मिलते हैं।  

वहीं इंटीरियर फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें डुअल 12 इंच डिस्‍प्‍ले इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर मिलता है। साथ ही मेमोरी फंक्‍शन के साथ 10-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, वेकल्पिक HUD, 14 स्‍पीकर म्‍यूजिक सिस्‍टम और एल्‍युमीनियम पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये हैं।

इन्‍हें भी पढ़़ें… ऑफ रोडिंग में Mahindra Thar Roxx करेगी जिम्‍नी की हवा टाइट, दमदार इंजन और नई तकनीक के फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

इसमें चमड़े का इंटीरियर और 14 तरीकों से एडजस्‍टेबल स्‍पोर्ट सीटें जो कि हीटिंग फंक्‍शन के साथ हैं। इसके अलावा डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम, और लेवल 1 ADAS सेफ्टी किट दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Maserati Grecale SUV Rear Side View

Maserati Grecale Suv इंजन

Maserati Grecale एसयूवी में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्‍टम के साथ आता है। और इसमें 8 स्‍पीड ऑटो‍मैटिक ट्रांसमिशन उपलब्‍ध होता है। वहीं इसकी अधिकतम स्‍पीड 240 kph की मिलती है। Maserati Grecale Suv एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड मात्र 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।

इंजन2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन+माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्‍टम
टॉप स्‍पीड240 kph
कलर वेरिएंट
______Specification

इन्‍हें भी पढ़़ें.. इन्‍हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

मासेराटी कम्‍पनी ने बताया कि जो ग्राहक तुरंत कार की डिलीवरी चाहते हैं, ब्रांड के पास ऐसे ग्राहकों के लिए पहले से तैयार कारें हैं और वहीं जो ग्राहक अपनी कार को पर्सनलाइज या कस्‍टमाइज के आधार पर चाहते हैं तो उन्‍हें पांच से लेकर आठ महीने इंतजार करना पड़ सकता है। कम्‍पनी ने बताया कि इलैक्ट्रिक ग्रीकेल फोल्‍गोर के भारत में जल्‍द लॉन्‍च होने की उम्‍मीद हैं। लेकिन अभी कोई समय सीमा तय नहीं है।

Leave a comment