
Maruti Suzuki Brezza : भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांग लगातार बढ़ रही है। और कॉम्पेक्ट एसूयवी में टाटा की एसयूवी धमाल मचा रही है। भारत के बाजार में कॉम्पैक्ट SUV में टाटा नेक्सन, हाल ही में लॉन्च महिन्द्रा 3XO और मारुति की ब्रेजा काफी प्रचलित चल रही हैं। टाटा नेक्सन और मारुति 3XO मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही हैं लेकिन इन सब में Maruti Suzuki Brezza सबस आगे चल रही है। साल 2024 के जून महीने कॉम्पैक्ट एसयूवी में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने सभी पछाड़ दिया है।
Maruti Suzuki Brezza जून 2024 बिक्री
Maruti Suzuki Brezza जून 2024 की कॉम्पैक्ट एसयूवी में टॉप कार बन गई है। इस एसयूवी ने जून महीने में 13,272 SUV की बिक्री की है। वहीं विदेशों में यह एसयूवी 733.33 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी के साथ यह साल काफी बेहतर रहा है। कम्पनी ने भारत के विदेशों में जून 2024 में कुल 50 यूनिट को बेचा है। वहीं कम्पनी ने इस साल की तुलना में जून 2023 में सिर्फ 6 यूनिट की ही बिक्री की थी। यानी यह वर्ष एक्सपोर्ट के मामले में काफी शानदार रहा है।

Maruti Suzuki Brezza कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Brezza Suv के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.4 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Brezza फीचर्स
ब्रेजा एसयूवी फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सेफ्टी हेतु सभी सीटों के लिए एयरबैग मिलते है।