कॉम्‍पैक्‍ट SUV में मारुति की ये कार बनी नम्‍बर-1, टाटा और महिन्‍द्रा फिसड्डी, विदेशों में 733 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी के साथ हुई बिक्री

Maruti Suzuki Brezza: This car of Maruti became number 1 in compact SUV, Tata and Mahindra lagged behind, sales increased by 733 percent abroad

Maruti Suzuki Brezza : भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की डिमांग लगातार बढ़ रही है। और कॉम्‍पेक्‍ट एसूयवी में टाटा की एसयूवी धमाल मचा रही है। भारत के बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट SUV में टाटा नेक्‍सन, हाल ही में लॉन्‍च महिन्‍द्रा 3XO और मारुति की ब्रेजा काफी प्रचलित चल रही हैं। टाटा नेक्‍सन और मारुति 3XO मार्केट में काफी अच्‍छा   परफॉर्मेंस कर रही हैं लेकिन इन सब में Maruti Suzuki Brezza सबस आगे चल रही है। साल 2024 के जून महीने कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने सभी पछाड़ दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Brezza जून 2024 बिक्री

Maruti Suzuki Brezza जून 2024 की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में टॉप कार बन गई है। इस एसयूवी ने जून महीने में 13,272 SUV की बिक्री की है। वहीं विदेशों में यह एसयूवी 733.33 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्‍तरी के साथ यह साल काफी बेहतर रहा है। कम्‍पनी ने भारत के विदेशों में जून 2024 में कुल 50 यूनिट को बेचा है। वहीं कम्‍पनी ने इस साल की तुलना में जून 2023 में सिर्फ 6 यूनिट की ही बिक्री की थी। यानी यह वर्ष एक्‍सपोर्ट के मामले में काफी शानदार रहा है।  

Maruti Suzuki Brezza front Look

Maruti Suzuki Brezza कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Brezza Suv के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.4 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Brezza फीचर्स

ब्रेजा एसयूवी फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है। साथ ही इसमें सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा सेफ्टी हेतु सभी सीटों के लिए एयरबैग मिलते है।

Maruti Suzuki Brezza Video

Maruti Suzuki Brezza इंजन

मारुति सुजुकी की इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 101 बीएचपी की पावर देता है और 136 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। Maruti Suzuki Brezza में पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी इंजन विकल्‍प भी उपलब्‍ध कराया गया है। सीएनजी इंजन के द्वारा कार 88 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है, और इसमें 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza प्रतिद्वंदी

मारुति सुजुकी ब्रेजा का भारतीय मार्केट में कॉम्‍पटीशन टाटा की नेक्‍सन और हुंडई वेन्‍यू के साथ महिन्‍द्रा की नई एसयूवी में XUV 3XO से होता है।

इन्‍हें भी पढ़े…

Leave a comment