8 सीटर Toyota Innova Hycross एसयूवी खरीदने को टूट पड़े ग्राहक, लेकिन कम्‍पनी दे रही इतना लम्‍बा वेटिंग पीरियड  

Toyota Innova Hycross : मांग ज्‍यादा होने के चलते कम्‍पनी एसयूवी की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, जिसके चलते ग्राहकों को लम्‍बा इंतजार (Waiting Period) करना पड़ रहा है।

Customers are crazy to buy 8 seater Toyota Innova Hycross SUV, now the company is offering such a long variant period

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • पेट्रोल इंजन के साथ मिलता हाईब्रिड सिस्‍टम
  • सभी सीटों के एयरबैग के साथ शानदार फीचर्स उपलब्‍ध
  • कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू

Toyota Innova Hycross MPV: भारतीय मार्केट में इस समय टोयोटा कम्‍पनी की एक 8 सीटर एसयूवी काफी धमाल मचा रही है। इसकी डिमांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारी मांग के चलते ग्राहकों को लम्‍बा वेटिंग पीरियड (Waiting Period) दिया जा रहा है।

टोयोटा की यह एसयूवी Toyota Innova Hycross है। इस एसयूवी की बुकिंग के खुलते ही ग्राहक इसके हाईब्रिड वेरिएंट पर टूट पड़े है। वहीं मांग ज्‍यादा होने के चलते कम्‍पनी सभी को एसयूवी की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, जिसके चलते ग्राहकों को लम्‍बा इंतजार करना पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं Toyota Innova Hycross वेटिंग पीरियड और अन्‍य जानकारी के बारे में।

Toyota Innova Hycross Waitting Period (वेटिंग पीरियड)

यदि आप टोयोटा की Innova Hycross एसयूवी के हाईब्रिंड या नॉन हाईब्रिड वेरिएंट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समझ लीजिए कि आपको इसके लिए लम्‍बा इंतजार (Waiting Period) करना पड़ सकता है। जी हां, कम्‍पनी बुकिंग करने के बाद अपने ग्राहकों को लगभग 6 महीने का इंतजार करा रही है। साथ ही 8 सीटर हा‍इब्रिंड वेरिएंट के लिए लगभग 13 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा कम्‍पनी ने ZX और ZX (O) वेरिएंट को खरीदारी को ग्राहकों के लिए अस्‍थाई तौर पर बंद कर दिया है।

इन्‍हें भी पढ़े… भारत में आई एक और शानदार लक्‍जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्‍टम

Toyota Innova Hycross front design

Toyota Innova Hycross Suv कीमत

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 8 सीटर एसयूवी की कीमत (Price) की बात करें तो यह 19.77 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआती कीमत में आता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30.98 लाख रुपये हैं।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द भारत आ रही Nissan Ariya EV, वॉक्‍सवगन आईडी-4 और टेस्‍ला वाई मॉडल की होगी हवा खराब

Toyota Innova Hycross स्‍पेशिफिकेशन

टोयोटा की इस एसयूव में कई शानदार और आधुनिक तकनीक के फीचर्स (Features) के साथ लैस किया गया है। इसमें 10 इंच डिस्‍प्‍ले इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और डिजिटल इंस्‍टूमेंट क्‍लस्‍टर मिलता है। इसके साथ ही इस 8 सीटर एसयूवी में डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम और कनेक्‍टेड तकनीक के साथ वेटिलेंटेड सीट उपलब्‍ध होती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टायरप्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Toyota Innova Hycross hybrid Video

इन्‍हें भी पढ़े… Tata Curvv आ रही धमाल मचाने, लॉन्‍च तारीख का ऐलान, इलैक्ट्रिक और ईंधन विकल्‍प में होगी लॉन्‍च

Toyota Innova Hycross इंजन

Innova Hycross में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें इलैक्ट्रिक मोटर भी उपलब्‍ध कराई गई है। यह हाईब्रिंड इंजन 186 पीएस की पावर देता है और 206 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके अलावा ई-सीवीटी गियरबॉक्‍स मिलता है और वहीं बिना हाईब्रिंड वाली कार में सीवीटी गियरबॉक्‍स का विकल्‍प उपलब्‍ध होता है।

Leave a comment